Paris Olympics 2024: 'विनेश फोगाट को अयोग्य ठहराना बड़ी साजिश का हिस्सा', बोले केसी त्यागी- सरकार हस्तक्षेप करे
Paris Olympics: पहलवान विनेश फोगाट को अयोग्य ठहराए जाने पर जेडीयू नेता केसी त्यागी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इसे एक बड़ी साजिश का हिस्सा बताया है. बीजेपी नेताओं ने क्या कहा ये भी जानिए.
KC Tyagi On Disqualification Of Vinesh Phogat: भारत की पहलवान बेटी विनेश फोगाट को अयोग्य ठहराए जाने पर जेडीयू नेता केसी त्यागी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ये काम एक बड़ी साजिश के तहत किया गया है, जो कहीं से भी सही नहीं है. भारत सरकार को इसमें हस्तक्षेप करना चाहिए और देश की इस खिलाड़ी को इंसाफ दिलाना चाहिए. दरअसल विनेश फोगाट भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने के करीब थीं, इससे पहले ही उन्हें कम वजन को लेकर आयोग्य घोषित कर दिया गया.
विनेश फोगाट पर क्या बोले केसी त्यागी?
जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा, "विनेश फोगाट स्वर्ण पदक जीतने के करीब थीं. वह बहुत बुद्धिमान एथलीट हैं, जिस तरह से उनका वजन दिखाकर उन्हें प्रतियोगिता से अयोग्य ठहराया गया, वह एक बड़ी साजिश का हिस्सा है. मैं मांग करता हूं कि भारत सरकार इस मामले में हस्तक्षेप करे.
Delhi: Reacting to wrestler Vinesh Phogat disqualification, JDU leader K. C. Tyagi say, "Vinesh Phogat was close to winning the gold medal. She is a very intelligent athlete. The way her weight was shown to disqualify her from the competition is part of a larger conspiracy. I… pic.twitter.com/TWEUeEXXIr
— IANS (@ians_india) August 7, 2024
वहीं हम संरक्षक और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने पोस्ट कर कहा, 'विनेश बिटिया, आप खुद को अकेला मत समझना पुरा मुल्क आपके साथ है. आपकी हिम्मत को कोई तोड़ नहीं सकता. चाहे कोई हो. जय हिन्द'.
विनेश बिटिया,आप खुद को अकेला मत समझना पुरा मुल्क आपके साथ है।
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) August 7, 2024
आपकी हिम्मत को कोई तोड़ नहीं सकता।
चाहे कोई हो।
जय हिन्द।#OlympicGames
भारत की बेटी @Phogat_Vinesh पर देश के हर नागरिक को गर्व है। पेरिस ओलंपिक में आपने अद्भुत खेल का प्रदर्शन किया। फाइनल से पहले आपका अयोग्य करार दिया जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
— Samrat Choudhary (@samrat4bjp) August 7, 2024
प्रधानमंत्री @Narendra_Modi जी ने तत्काल हरसम्भव रास्ता खोजने एवं इस मामले में सख्त आपत्ति दर्ज करवाने…
ये भी पढ़ेंः Vinesh Phogat Disqualified: 'अगर ऐसा है तो...', विनेश फोगाट मामले में पप्पू यादव ने जाहिर की साजिश की आशंका