KC Tyagi On Disqualification Of Vinesh Phogat: भारत की पहलवान बेटी विनेश फोगाट को अयोग्य ठहराए जाने पर जेडीयू नेता केसी त्यागी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ये काम एक बड़ी साजिश के तहत किया गया है, जो कहीं से भी सही नहीं है. भारत सरकार को इसमें हस्तक्षेप करना चाहिए और देश की इस खिलाड़ी को इंसाफ दिलाना चाहिए. दरअसल विनेश फोगाट भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने के करीब थीं, इससे पहले ही उन्हें कम वजन को लेकर आयोग्य घोषित कर दिया गया. 


विनेश फोगाट पर क्या बोले  केसी त्यागी?


जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा, "विनेश फोगाट स्वर्ण पदक जीतने के करीब थीं. वह बहुत बुद्धिमान एथलीट हैं, जिस तरह से उनका वजन दिखाकर उन्हें प्रतियोगिता से अयोग्य ठहराया गया, वह एक बड़ी साजिश का हिस्सा है. मैं मांग करता हूं कि भारत सरकार इस मामले में हस्तक्षेप करे. 






वहीं हम संरक्षक और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने पोस्ट कर कहा, 'विनेश बिटिया, आप खुद को अकेला मत समझना पुरा मुल्क आपके साथ है. आपकी हिम्मत को कोई तोड़ नहीं सकता. चाहे कोई हो. जय हिन्द'. 






बीजेपी नेता और बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने लिखा, 'भारत की बेटी पर देश के हर नागरिक को गर्व है. पेरिस ओलंपिक में आपने अद्भुत खेल का प्रदर्शन किया. फाइनल से पहले आपका अयोग्य करार दिया जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. प्रधानमंत्री ने तत्काल हर संभव रास्ता खोजने और इस मामले में सख्त आपत्ति दर्ज करवाने के लिए भारतीय ओलंपिक संघ को कहा है. नतीजा चाहे जो रहे, आप हमारे लिए हमेशा चैंपियन रहेंगी'.





 

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने क्या कहा?

 

वहीं बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने लिखा है, 'हर भारतीय को आप पर गर्व है. आज पूरा देश आपके साथ खड़ा है. प्रधानमंत्री ने भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा से बात की और फाइनल में अयोग्य करार होने के बाद जानकारी ली है. साथ ही इस विषय पर कड़ा विरोध दर्ज कराने का भी निर्देश दिया है. आप इस देश की बेटी हैं और पूरे देश को आप पर भरोसा है कि आप जल्द ही जोरदार वापसी करेंगी. पूरे देश की शुभकामनाएं हमेशा आपके साथ हैं.

ये भी पढ़ेंः Vinesh Phogat Disqualified: 'अगर ऐसा है तो...', विनेश फोगाट मामले में पप्पू यादव ने जाहिर की साजिश की आशंका