Bihar News: JDU के पूर्व मंत्री खुर्शीद आलम के बगावती तेवर, टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान
Khurshid Alam: खुर्शीद आलम के पक्ष में सिकटा विधानसभा क्षेत्र के मैनाटांड में हजारों की संख्या में समर्थकों ने रैली निकाली और जनसभा आयोजित किया. खुर्शीद आलम अल्पसंख्यक के बड़े नेता माने जाते हैं.
JDU Leader Khurshid Alam News: बिहार के बेतिया से जेडीयू के कदावर नेता और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री खुर्शीद आलम उर्फ फिरोज ने पार्टी से बगावत का सुर अख्तियार किया है. जेडीयू नेतृत्व से नाराज खुर्शीद ने एलान किया है कि पार्टी नही बदलेंगे. जनता इजाजत देगी तो सिकटा विधानसभा से निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरेंगे. 2025 से पहले जेडीयू नेता के दो टूक के बाद राजनीतिक चर्चा तेज हो गई है.
रैली में शामिल हुए हजारों की संख्या में समर्थक
खुर्शीद आलम के पक्ष में सिकटा विधानसभा क्षेत्र के मैनाटांड में हजारों की संख्या में समर्थकों ने 25 अक्टूबर को रैली निकाली और जनसभा आयोजित की. इस दौरान पूर्व मंत्री खुर्शीद आलम के समर्थकों ने उन्हें लड्डुओं से तौल कर सम्मानित किया. खुर्शीद आलम ने नीतीश कुमार की सराहना भी की और टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय लड़ने की घोषणा भी कर डाली.
बता दें कि लंबे समय से खुर्शीद आलम पार्टी से दूरी बनाकर चल रहे थे. बिहार की सियासत में पूर्व मंत्री खुर्शीद आलम बड़े अल्पसंख्यक नेता माने जाते हैं, जो कई मर्तबे मुस्लिम संगठन के धर्म गुरुओं को भी चुनौती देकर चर्चा में रहे हैं. पश्चिम चम्पारण के सिकटा विधानसभा से खुर्शीद आलम दो बार विधायक रह चुके हैं. इस दौरान नीतीश सरकार में मंत्री भी रहे.
खुर्शीद आलम ने गाना गाकर जीता जनता का दिल
वहीं खुर्शीद आलम ने सिकटा की जनता को दो गाने भी सुनाए. उन्हों ने गाना गया दिल दिया है जान भी देंगे अए सिकटा तेरे लिए. यह गाना सुनकर लोगों ने खूब तालियां बजाईं, जिससे खुश होकर पूर्व मंत्री ने एक और गाना सुना दिया. हम तो तेरे आशिक हैं सदियों पुराने चाहे तू मने चाहे ना माने. गाना गाने के बाद खुर्शीद आलम उर्फ फिरोज ने कहा अब जो होगा सो देखा जाएगा. चुनाव तो लड़ना तय है.