Union budget 2024: आज मंगलवार (23 जुलाई) को लोकसभा मं केंद्रीय बजट पेश हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल यह पहला बजट पेश किया गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीता रमन ने लगातार सातवीं बार देश का बजट पेश किया, जिसमें बिहार का विशेष तौर पर ख्याल रखा गया है. हालांकि विशेष राज्य के दर्जे की मांग इस बार भी पूरी नहीं हुई. बजट को लेकर राष्ट्रीय लोक मोर्चा के संरक्षक उपेंद्र कुशवाहा ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर इसे स्वागत योग्य बताया है. उन्होंने कहा कि इसमें देश के स्तर पर गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं पर विशेष ध्यान रखा गया है. बजट में बिहार के लिए विशेष धन की व्यवस्था भी अत्यंत ही सराहनीय कदम है. इसके लिए केन्द्र सरकार विशेष रूप से पीएम मोदी को साधुवाद.

 

वहीं जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि बिहार के लिये सुकुन भरी बात है. 26000 करोड सडक के निर्माण के लिये मिला है. हमारी उम्मीद बरकरार है. अभी और इंतंजार कीजिए. केन्द्रीय बजट से बिहार को काफी उम्मीद है. नीरज कुमार ने बिहार को विकास के लिए दिए गए ज्यादा धन पर संतोष जताया और कहा कि अभी आगे भी बहुत कुछ होना बाकी है. कुल मिला कर उन्हें ये बजट पसंद आया. 





 


बजट में बिहार को क्या मिला?


बता दें कि बिहार को इस बार बजट में कुल 58,500 करोड़ की राशि दी गई है, जिसमें सड़क निर्माण, विश्वविद्यालय, एयरपोर्ट, पर्यटन और बिजली जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं शामिल हैं. इसमें बिहार के लिए तीन एक्सप्रेसवे पटना से पूर्णिया, बक्सर से भागलपुर, बोधगया से वैशाली और बक्सर में दो लेन के पुल निर्माण के लिए 26,000 करोड़ रुपये दिए गए. भागलपुर में पीरपैंती बिजली परियोजनाओं के लिए 21,000 करोड़ रुपये, बिहार में हवाई अड्डे, मेडिकल कॉलेज, गया में औद्योगिक केंद्र, गया में धार्मिक पर्यटन, राजगीर पर्यटन विकास और बाढ़ नियंत्रण वित्तीय सहायता के लिए 11,500 करोड़ रुपये दिए गए. इसके अलावा और भी कई योजनाओं को बिहार में शुरू करने की बात बजट में की गई है.   


ये भी पढ़ेंः ...तो इसलिए बिहार को नहीं मिला विशेष राज्य का दर्जा? प्रशांत किशोर ने बताया कौन है 'जिम्मेदार'