Neeraj Kumar Targets Rahul Gandhi: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी के बाद अब जेडीयू ने भी निशाना साधा है. जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि ये देश का दुर्भाग्य है कि राष्ट्र राजनीति में आपस में प्रतिस्पर्धा हो रही है. हमारी परंपरा रही है कि देश के मुद्दों को हम विदेश में नहीं उठाते हैं. 


नीरज कुमार ने राहुल गांधी पर क्या कहा?


नीरज कुमार ने आगे कहा, "ये नया दौर है तो नए दौर में अपनी दल की नीतियां, सरकार की आलोचना..हम समझते हैं कि प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी को 99% सीटे आई हैं तो वह 99% के चक्कर में पड़ कर देश की राष्ट्रीय परंपरा का अपमान कर रहे हैं। जबकि उन्हें इससे बचना चाहिए."






इससे पहले जेडीयू नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयानों पर कहा कि राहुल गांधी में देशभक्ति नहीं दिखती है. ललन सिंह ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी विदेश जाकर देश के बारे में बुरा-भला कहते हैं और उनमें परिपक्वता की कमी है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अभी सीख रहे हैं और उनमें परिपक्वता और राजनीतिक समझ की कमी है. 


बीजेपी,आरएसएस पर साध रहे निशाना


आपको बता दें कि राहुल गांधी का हालिया अमेरिकी दौरा काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. टेक्सास, वर्जीनिया और फिर वाशिंगटन में राहुल के बयानों ने सियासी भूचाल ला दिया है. क्योंकि इस बार वह विपक्ष का नेता बनने के बाद पहली बार विदेश दौरे पर हैं. हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में चुनाव भी नजदीक हैं और अपने भाषणों में वह खास तौर पर पीएम मोदी, आरएसएस और बीजेपी पर हमला बोल रहे हैं. राहुल के बयानों ने बीजेपी, आरएसएस और पीएम मोदी पर सियासी भूचाल ला दिया है.


ये भी पढ़ेंः Bihar News: बिहार की बर्बादी के लिए नीतीश-लालू से ज्यादा बीजेपी-कांग्रेस जिम्मेदार, बोले प्रशांत किशोर- केंद्र की सत्ता के लिए...