Rajiv Ranjan Prasad News: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव खत्म हो चुके हैं. अब लोगों को चुनाव नतीजों का इंतजार है. तमाम पार्टियों के जीत के अपने-अपने दावे हैं. वहीं एग्जिट पोल के नतीजे भी कमोबेश एनडीए के पक्ष में ही हैं. इस बीच गुरुवार को जेडीयू नेता राजीव रंजन प्रसाद (Rajiv Ranjan Prasad) ने कहा है कि दोनों जगहों पर एनडीए की जीत होगी. उन्होंने एग्जिट पोल को देखते हुए कि महाराष्ट्र और झारखंड दोनों जगहों पर एनडीए की सरकार बनेगी.
एग्जिट पोल पर क्या बोले जेडीयू नेता?
महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल पर जेडीयू नेता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा, "महाराष्ट्र में महायुति की सरकार स्पष्ट बहुमत से बनेगी और दूसरी तरफ झारखंड में एनडीए की सरकार बनेगी, क्योंकि लोग हेमंत सोरेन सरकार की विदाई चाहते हैं. भ्रष्टाचार के किस्से वहां पर बच्चों के जुबान पर हैं और जिस तरह से उनके खिलाफ ईडी और सीबीआई के छापे पड़े हैं, उसके बाद वहां पर हेमंत सोरेन का कोई चेहरा नहीं बचा है और इसका नुकसान वहां पर कांग्रेस-आरजेडी को उठाना पड़ेगा."
बता दें कि दोनों राज्यों में चुनाव खत्म होने के बाद अब नतीजों का समय आना बाकी है. क्या दोनों राज्यों में मौजूदा सरकार की वापसी होगी या फिर लोगों ने बदलाव के लिए वोट दिया है? इसकी झलक चुनाव के बाद आए एग्जिट पोल में देखी जा सकती है. दोनों राज्यों में विधानसभा चुनाव और 15 राज्यों की 48 विधानसभा सीटों और दो लोकसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के लिए मतगणना भी 23 नवंबर को होगी.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: तो जल्द ही बन जाएगा बिहटा हवाई अड्डा! मुख्य सचिव ने कहा- जमीन अधिग्रहण की कोई समस्या नहीं