बिहार: खगड़िया में JDU नेता की गोली मारकर हत्या, घटना से नाराज लोगों ने किया बवाल
नरेश राम की मौत के बाद परिजन, समर्थक और आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया और सड़क जाम कर आगजनी की. आक्रोशित लोगों ने अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी के साथ बेलदौर के एसएचओ और एसपी को हटाने की मांग की.
खगड़िया: बिहार के खगड़िया जिले के बेलदौर थाना इलाके में रविवार को पूर्व पंचायत समिति सदस्य और जदयू नेता नरेश राम की अपराधियों नेे गोली मारकर हत्या कर दी. इधर, घटना से आक्रोशित पार्टी समर्थकों और ग्रामीणों ने बेलदौर थाना के समक्ष मुख्य मार्ग जाम कर दिया और थाना गेट के सामने सड़क पर आगजनी कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की.
बता दें कि खगड़िया के बेलदौर थाना क्षेत्र में अपराधी बीते कुछ दिनों से एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इसी क्रम में अपराधियों ने आज बेलदौर पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य और जदयू नेता नरेश राम की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना उस समय हुई जब नरेश राम सुबह पीडब्ल्यूडी पथ के बेलदौर भगवती स्थान समीप टहल रहे थे.
इसी दौरान बाइक सवार एक युवक आया और कोहरा का फायदा उठाते हुए गोली मारकर हत्या कर दी. नरेश राम की मौत के बाद परिजन, समर्थक और आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया और सड़क जाम कर आगजनी की. आक्रोशित लोगों ने अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी के साथ बेलदौर के एसएचओ और एसपी को हटाने की मांग की.
इधर, हंगामे की सूचना पाकर स्थानीय थाना की पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझा बुझाकर शांत किया. पुलिस ने लोगो को भरोसा दिया है कि हत्यारे हर हाल में पकड़े जाएंगे.