पटना: बिहार विधानसभा सत्र को लेकर जारी विवाद के बीच बिहार सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि बिहार विधानमंडल का सत्र 19 फरवरी से 24 मार्च तक का होगा. मंगलवार को नीतीश कैबिनेट की बैठक में ये फैसला लिया गया है. इस फैसले के बाद जेडीयू नेता नीरज कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. नीरज कुमार ने कहा कि अब विधानमंडल का सत्र 19 फरवरी से 24 मार्च तक का होगा, ऐसे में तेजस्वी तैयारी कर लें. वहीं, सत्र की गरिमा किस तरह बनाए रखनी है, इस संबंध में भी कुछ पढ़ लें.
नीरज कुमार ने ट्वीट कर कही ये बात
जेडीयू नेता और एमएलसी नीरज कुमार ने ट्वीट कर कहा कि 4 दिन नहीं अब 19 फरवरी से 24 मार्च तक का होगा सत्र. तेजस्वी यादव तैयार रखिएगा आदतन तख्ती. सत्र की गरिमा खातिर कुछ पढ़ लीजिएगा. समझ में न आए तो बेऊर और तिहाड़ से पूछ लीजिएगा.
वहीं, तेजस्वी पर निशाना साधते हुए नीरज कुमार ने कविता के अंदाज़ में लिखा कि तेज सियासत का एक्सीडेंटल वेग, बना मचिया मैन की गले का घेघ, सत्रावधि पर बड़बोले बबुआ, बनते हो हंगामे के अगुआ सपना होता कैसे पूरा, जब मन मस्तिष्क में भरा हो कूड़ा भोंपू, गर्जन नहीं चलेगा, जवाब कड़कदार मिलेगा.
तेजस्वी यादव ने दी थी चेतावनी
दरअसल, तेजस्वी बीते कई दिनों से विधानसभा सत्र के चार दिनों का किए जाने की बात को लेकर से हमलावर थे. सत्रावधि घटाने को लेकर उन्होंने सरकार को चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा था कि अगर विधानसभा के बजट सत्र की अवधि को घटाया गया तो विपक्ष सत्र का बहिष्कार करेगा. वहीं , विपक्ष के नेता मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के आवास का घेराव करेंगे.
तेजस्वी ने ये आरोप भी लगाया था कि विपक्ष के सवालों से बचने के लिए सीएम नीतीश साजिश के तहत सत्र की अवधि घटना चाहते हैं. हालांकि, सत्रावधि को घटाने को लेकर सरकार की तरफ से कोई अधिकारिक जानकरी नहीं दी गयी थी.
यह भी पढ़ें -
आरसीपी सिंह ने तेजस्वी पर साधा निशाना, पूछा- किससे लिखवा रहे हैं चिट्ठी?
सुमरिक यादव हत्याकांड में कोर्ट ने RJD की पूर्व विधायक कुंती देवी को दिया दोषी करार