पटना: बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम घोषित किए जाने के बाद नई सरकार की गठन के लिए कवायद तेज हो गई है. ऐसे में रविवार को पहले जेडीयू विधायक दल की बैठक हुई, जिसके बाद एनडीए नेताओं और सभी नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक होगी, जिसमें विधायक दल और विधानमंडल दल के नेता के नाम पर मुहर लगेगा.


इधर, बैठक में शामिल होने से पहले जेडीयू के वरिष्ठ नेता और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान सूबे के दोनों युवा नेता तेजस्वी यादव और चिराग पासवान पर निशाना साधा और उन्हें बी-ग्रेड फ़िल्म का कलाकार बताया.


विपक्ष द्वारा लगातार यह कहना कि 43 सीट लाने वाली जेडीयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहिए के संबंध में वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा, " अशुभ चाहने वाले कहाँ चले गए आपने देख ही लिया. बी ग्रेड की फ़िल्म के जो कलाकार होते हैं वो फ्लॉप भी हो जाते हैं उनकी फिल्म पिट भी जाती है तो उन्हें लगता है कि उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है. इनलोगों में छटपटाहट है."


वहीं, चिराग के संबंध में उन्होंने कहा कि चिराग ने तो अपने अस्तित्व पर खतरा कर लिया है. बी ग्रेड की फिल्म में जो कलाकार रहते हैं, उन्हें गलतफहमी हो जाती है कि वो बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. लेकिन अंत में अस्तित्व बचाने में लग जाते हैं.


मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने यह भी जानकारी दी कि आज एनडीए के नेता का चुनाव होगा. इसके बाद शाम को हम लोग राज्यपाल के पास जाएंगे, उनके पास सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. वो हमें सरकार बनाने का आमंत्रण देंगे. इसके बाद कल शपथ ग्रहण समारोह होगा.


यह भी पढ़ें- 


बिहार: आज विधानमंडल दल की बैठक में लगेगी उपमुख्यमंत्री के नाम पर मुहर, क्या सुशील मोदी को फिर से मिलेगी कुर्सी?



नीतीश कुमार आज ही सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे, कल मुख्यमंत्री पद की लेंगे शपथ