Bihar News: जेडीयू प्रत्याशी मुजाहिद आलम ने बीजेपी नेताओं पर लगाया भीतरघात का आरोप, किशनगंज सीट पर JDU को मिली हार की हुई समीक्षा
JDU Candidate Mujahid Alam: जेडीयू प्रत्याशी मुजाहिद आलम ने कहा कि भीतरघात के कारण मेरी हार हुई है. आलम ने कहा कि विकास के मुद्दे को हम लोग जनता के समक्ष सही तरीके से नहीं रख पाए.
Lok Sabha Candidate Mujahid Alam: किशनगंज लोकसभा सीट पर जेडीयू को मिली हार के बाद शनिवार (15 जून) को पार्टी कार्यालय में समीक्षा बैठक की गई. इस दौरान पार्टी को मिले वोट की बूथ वार समीक्षा की गई. जेडीयू नेता बुलंद अख्तर हाशमी ने बताया की पार्टी को कहां-कहां कितने वोट मिले हैं, उसकी आज समीक्षा की जा रही है और पार्टी नेतृत्व को समीक्षा के बाद रिपोर्ट भेजी जाएगी.
'भीतरघात के कारण मेरी हार हुई है'
बैठक में मौजूद जेडीयू प्रत्याशी मुजाहिद आलम ने कहा कि भीतरघात के कारण मेरी हार हुई है. आलम ने कहा विकास के मुद्दे को हम लोग जनता के समक्ष सही तरीके से नहीं रख पाए. उसके बावजूद 3 लाख 43 हजार से अधिक वोट प्राप्त हुआ उसके लिए यहां के मतदाताओं का आभार जताते हैं. मुजाहिद आलम ने कहा की जिले के जमीन माफिया ,बालू माफिया, इंट्री माफिया नहीं चाहते थे कि वो चुनाव जीते जिसका नतीजा रहा कि उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
वायरल ऑडियो हवाल देकर कही ये बात
उन्होंने आगे कहा की बीजेपी नेता सिकंदर सिंह का ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें साफ पता चल रहा है कि कैसे उन्होंने लोगों को तीर छाप पर वोट नहीं देने की बात कही है. मुजाहिद आलम ने ये भी कहा कि गठबंधन धर्म का पालन नहीं किया गया और बीजेपी के नगर अध्यक्ष सहित कई नेताओं ने यहां पर कांग्रेस पार्टी का काम किया जबकि जो व्यवस्था देना था वो व्यवस्था मेरे द्वारा दी गई.
उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व को जानकारी दी गई है. वही उन्होंने कहा कि आगे भी उनके जरिए सेवा कार्य किया जाता रहेगा और पार्टी विधानसभा का चुनाव मजबूती के साथ लड़ेगी. बैठक में जेडीयू नेता नौशाद आलम, बुलंद अख्तर हाशमी, कमाल अंजुम ,आमिर मिन्हाज सहित अन्य नेता मौजूद थे.