Minister Madan Sahani News: बिहार के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है और अधिकांश स्थानों पर नदियों का जलस्तर अब भी खतरे के निशान से ऊपर है. बाढ़ प्रभावित इलाके के लोग इस आपदा को झेलने के लिए मजबूर हैं. इस बीच सीएम नीतीश कुमार ने शुक्रवार (4 अक्टूबर) को बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए राहत वितरण कार्यों का निरीक्षण करने पटना से दरभंगा पहुंचे. दरभंगा टाऊन में इनडोर स्टेडियम में फूड पैकेजिंग केन्द्र में फूड पैकेट्स तैयार किए जा रहे हैं. 


सीएम ने लिया फूड पैकेजिंग केन्द्र का जायजा


बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में हेलीकाप्टर से फूड पैकेट्स को गिराया जाएगा. सारी चीजों का जायजा लेकर यहां से नीतीश बिरौल अनुमंडल के पुनॉच गांव हेलीकॉप्टर से रवाना हो गए. बिरौल में सामुदायिक किचेन का अवलोकन करेंगे. इसके बाद वे दिन में एक बजे पटना वापस लौटेंगे. शाम में वे पटना में बाढ़ प्राभवित जिलों के प्रभावित परिवारों को अनुदान राशि वितरित करेंगे. इसके लिए एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. स्टेडियम में जेडीयू कोटे के मंत्री मदन सहनी भी मौजूद रहे.


उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं, लेकिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव गायब हैं. विदेश में हैं. खुशी का माहौल हो या दुख का वह गायब ही रहते हैं. बिहार में रहते भी हैं तो कहीं जाते नहीं हैं. उनको सीखना चाहिए लेकिन सीखते भी नहीं हैं. जनता से उनको मतलब नहीं. बाढ़ से तबाही मची. आपदा में वह कहीं नहीं गए.


दरभंगा में अब हालात नियंत्रण में है-मदन सहनी


उन्होंने कहा कि दरभंगा में अब हालात नियंत्रण में है. पानी कम हो रहा है, लेकिन कीरतपुर में बांध टूटा था. जिसके कारण कई गांव जलमग्न हो गए. हर संभव मदद बाढ़ पीड़ितों की मदद जा रही है. ऊंचे स्थानों पर ले जाया गया है. खाने पीने की व्यवस्था कराई गई है. राहत शिविर बनाए गए हैं. सहनी ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा कि दुर्गा पूजा से पहले सभी बाढ़ प्रभावित लोगों को सात-सात हजार अनुदान की राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे खाते में दी जाएगी. 9 अक्तूबर को पटना से लगभग 48000 हजार बाढ़ पीड़ित के खाते में पैसे जाएंगे.


ये भी पढ़ेंः Bihar News: 'देख लीजिए JDU सांसद की बेबसी, छोटा बाबू तक फोन नहीं उठा रहे', तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश को घेरा