Bihar Politics: 'सीएम नीतीश को प्रणाम करें रात दिन...', JDU मंत्री ने की तेजस्वी यादव के अलविदा होने की भविष्यवाणी
रत्नेश सदा ने कहा कि 2025 में और 2030 में फिर से नीतीश कुमार आएंगे. लालू यादव , राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव की अलविदा होगी. 2025 में उनकी पार्टी का अलविदा है.
Ratnesh Sada On Tejashwi Yadav: बिहार के कैमुर पहुंचे मद्य निषेध मंत्री रत्नेश सदा (Ratnesh Sada) का शनिवार (21 दिसंबर) को कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर जोरदार हमला बोला. तेजस्वी यादव के जरिए नीतीश की यात्रा को अलविदा यात्रा कहे जाने पर मंत्री सदा ने कहा कि अलविदा तो तेजस्वी और आरजेडी की होगी.
रत्नेश सदा ने तेजस्वी यादव पर क्या कहा?
रत्नेश सदा ने कहा कि 2025 में और 2030 में फिर से नीतीश कुमार आएंगे. लालू यादव , राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव की अलविदा होगी. 2025 में उनकी पार्टी का अलविदा है. विधानसभा उपचुनाव में नतीजा लोगों ने देखा. सभी वर्ग के लोगों ने एनडीए का साथ दिया. नीतीश के मंत्री ने कहा कि पिछली बार विधानसभा चुनाव में अगर तेजस्वी यादव की पार्टी बड़ी थी तो क्यों नहीं अपनी सरकार बना ली.
तेजस्वी यादव के जरिए मुख्यमंत्री नीतीश को थका हुआ कहे जाने पर रत्नेश सदा ने कहा कि तेजस्वी यादव को नीतीश कुमार को धन्यवाद देना चाहिए क्योंकि तेजस्वी यादव अपने कर्म पर और अपने बल पर उपमुख्यमंत्री नहीं बन पाते. उनका शुक्रिया अदा करना चाहिए. प्रणाम रात दिन करते रहना चाहिए. उनको दो-दो बार नीतीश कुमार ने ही उपमुख्यमंत्री बनाया है.
एनडीए गठबंधन के चेहरे को लेकर कही ये बात
वहीं 2025 में एनडीए गठबंधन के चेहरे को लेकर चल रही उठापटक पर मंत्री रत्नेश सदा ने कहा कि यह महाराष्ट्र नहीं है, बिहार है. कहावत है एक बिहारी सौ पर भारी. बिहार ज्ञान की धरती, क्रांति की धरती है. बिहार से ही पूरे संसार में बुद्धि गई है. भगवान बुद्ध को भी बिहार के बोधगया में ज्ञान मिला है. वीर कुंवर सिंह शेरशाह सूरी की भूमि है.
ये भी पढ़ेंः Bihar Naxalites: बिहार से नक्सलियों का हो रहा सफाया, अब केवल 8 जिलों तक सीमित है इनकी गतिविधियां