Shravan Kumar On Prashant Kishor: पटना से बिहारशरीफ पहुंचे बिहार सरकार में जेडीयू कोटे से मंत्री श्रवण कुमार ने मंगलवार (30 जुलाई) को एक बार फिर प्रशांत किशोर पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जितने बेरोजगार लोग हैं कहां जाएं? सब जगह से जितने फेल्योर लोग हैं, वह उनके पास जा रहे हैं. जेडीयू मंत्री ने कहा कि जो भी लोग प्रशांत किशोर के साथ जुड़ रहे हैं, वो नई पीढ़ी के लोग नहीं हैं, वह पुराने लोग हैं.
श्रवण कुमार का प्रशांत किशोर पर हमला
मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि उनमें कोई पूर्व आईएएस है और कोई पूर्व आईपीएस है. जब ईश्वर और भगवान ने इन्हें आईएएस और आईपीएस बनाया और मौका दिया समाज में काम करने का तो उस समय कुछ काम नहीं किया. अब सोच रहे हैं उधर तो कुछ किया नहीं अब इधर मजा लें. जेडीयू मंत्री ने कहा कि पार्टी तो लोग बनाते रहते हैं. देश में हजारों पार्टियां हैं लोग खड़े होते रहते हैं चुनाव लड़ते हैं, ये लोग जनता के हित में काम नहीं कर रहे हैं ये लोग अपने स्वार्थ में काम कर रहे हैं.
दिल्ली में हुई घटना पर क्या कहा?
श्रवण कुमार ने आगे कहा कि पूरा बिहार और देश जनता है कि यह महानुभव कैसे हैं. चुनाव जिताने के लिए ठेका ही ले लेते थे. व्यापार करने से बिहार में कुछ नहीं होने वाला है. वहीं उन्होंने कहा कि दिल्ली में जो घटना घटी है, उससे दुःखी हूं, आने वाले समय में ऐसी घटना न हो इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार को चाहिए कि ऐसे संस्थान की जांच हो. जितने भी प्राइवेट संस्थान हैं उसकी जांच कराई जाए. बता दें कि बिहार शरीफ में श्रवण कुमार ने लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्या सपनी और उसका समाधान भी किया.
ये भी पढ़ें: Bihar Cyber Crime: चेक दिया 68 हजार रुपये का निकल गए एक लाख 68 हजार, जानिए पूरा मामला, उड़ जाएंगे होश!