Shravan Kumar On Waqf Amendment Bill: नालंदा में बिहार सरकार में जेडीयू मंत्री श्रवण कुमार ने शुक्रवार (9 अगस्त) को जनता की समस्याएं सुनीं. इलाके के दर्जनों गांव के लोग यहां पहुंचे थे. इस बीच मीडिया ने जब मंत्री श्रवण कुमार से पूछा कि वक्फ बिल को लेकर जेडीयू में भारी गतिरोध है, इस सवाल पर श्रवण कुमार ने कहा कि हमने तो अभी देखे नहीं है, मगर यह बात अखबार में छापी है, उसको हम देखेंगे और समझेंगे फिर बताएंगे. इस बिल को सही और गलत तब ही कहेंगे जब उसका अध्ययन करेंगे. 


इस बड़े सवाल को टालने की कोशिश करते हुए मंत्री ऐसा जवाब तब दे रेह हैं जब, खुद उन्हीं की पार्टी के मुस्लिम नेता विरोध जता रहे हैं. वक्फ बिल को लेकर जेडीयू में भारी गतिरोध है. पार्टी के मुस्लिम नेताओं ने विरोध जताया है. इतना ही नहीं एमएलसी गुलाम गौस ने तो यहां तक बयान दिया है कि 'सरकार को समर्थन देने वालों को सोचना होगा'. हालांकि इस बीच बिल पर मुस्लिम नेताओं के साथ हुई बैठक में नीतीश कुमार ने कहा कि किसी भी कीमत पर मुस्लिम समाज का अहित नहीं होने दूंगा.  


नीतीश कुमार की तारीफ में क्या कहा?


मंत्री श्रवण कुमार ने नीतीश कुमार का गुणगान करते हुए कहा कि नीतीश कुमार का काम और कारोबार रुकता नहीं है बढ़ता ही चला जा रहा है. नीतीश कुमार की सीट कम हो या ज्यादा हो, इससे उनको फर्क नहीं पड़ता है. उनका जो कमीटनमेंट और जनता के साथ लगाव है जो जनता से वादा किए है उसको लेकर वह हमेशा गंभीर और चिंतित रहते हैं. किसी भी मामले का कैसे हल हो उसको लेकर भी पूरी कोशिश करते हैं, फिर कामयाबी मिलती है.


प्रशांत किशोर के सवाल पर दिया ये जवाब


इन दिनों प्रशांत किशोर की चर्चा खूब हो रही है, इस सवाल पर मंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव के समय चर्चा थी कि इंडिया गठबंधन बिहार में 40 की 40 सीट जीत रही है. कहां चल गया इंडिया गठबंधन, जो हवा में चीज है वह धरातल पर उतरती है तब पता चलता है. कौन जीतेगा कौन हारेगा कौन सरकार बनाएगा कौन सरकार से बाहर रहेगा, इन सब चीजों का फैसला जनता करती है.


ये भी पढ़ेंः Bihar News: 'नाम है अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, लेकिन कहां उड़ती है फ्लाइट', राजीव प्रताप रूडी ने खोलकर रख दी पटना एयरपोर्ट की खामियां