'वो सब अगर तेजस्वी जान जाएं तो उन्हें शर्मिंदगी होगी...', तीन नए कानून पर बोलते हुए जमा खान ने छेड़ दी पुरानी बात
Minister zama khan: जमा खान ने कहा कि जो तीन नए कानून लागू किए गए हैं, उसका पालन किया जाए तो लोगों को समय पर न्याय मिलेगा. इससे लोगों का कानून व्यवस्था पर विश्वास और बढ़ेगा.
Zama Khan On Tejashwi Yadav: देश में सोमवार (1 जूलाई) से तीन नए कानून लागू किए जाने को लेकर बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार ने कानून का राज स्थापित कर रखा है. तीन नए कानून जो आज लागू होंगे, उससे कानून व्यवस्था और सुदृढ़ होगी. वहीं उन्होंने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार से तेजस्वी प्रसाद यादव सीख लें कि कैसे कानून से बिहार को चलाया है.
तेजस्वी यादव के सवाल का दिया जवाब
बिहार में कानून व्यवस्था पर तेजस्वी यादव के सवाल उठाने पर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने कहा कि तेजस्वी पहले अपने परिवार से सवाल करें, जो लालू यादव के समय में जो सरकार चलती थी. तेजस्वी पहले अपने पिता से सवाल करें कि 2005 से पहले लालू यादव ने कैसी सरकार चलाया था. तेजस्वी अगर उन बातों को नहीं जानते हैं और जानेंगे तो उन्हें शर्मिंदगी होगी. समाज 2005 से पहले डरा और सहमा हुआ रहता था. बिहार में आज कोई भी कम दिख रहा है, वह नीतीश कुमार के जरिए किया गया है.
जनता नीतीश कुमार पर भरोसा करती है
बिहार की जनता नीतीश कुमार पर भरोसा करती है, इसीलिए नीतीश कुमार पर विश्वास कर उन्हें वोट देती है. बिहार की जनता ने ही नीतीश कुमार को वोट दिया है, इसलिए बिहार के साथ अब वह देश भी चला रहे हैं. विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर मंत्री जमा खान ने कहा कि नीतीश कुमार जिस काम को पूरा करने की ठान लेते हैं, उसे पूरा जरूर करते हैं. नीतीश कुमार ने अपने लिए कुछ काम नहीं किया है, जो काम किया वो बिहार और जनता के लिए किया.
मंत्री जमा खान ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार में गणना को लेकर सोच रखा था, जिसे पूरा कराया. इस प्रकार विशेष राज्य का दर्जा भी बिहार को मिले इस पर वह काम कर रहे हैं और इसे पूरा करेंगे. राष्ट्रीय कार्यकारिणी के बैठक में भी इस विषय पर चर्चा हुई है और आगे इस पर काम होगा. नीतीश कुमार विशेष राज्य के दर्जे की बराबर चर्चा करते हैं.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: बेगूसराय में पति को मारने आए बदमाशों ने पत्नी की कर दी हत्या, चादर से मुंह ढक कर सोई थी महिला