एक्सप्लोरर
Advertisement
Bihar News: कुवैत अग्निकांड पर जमा खान ने जताया दुख, कहा- 'मैं और मेरी पार्टी पीड़ित परिजनों के साथ'
Kuwait Building Fire: कुवैत अग्निकांड में मारे गए 49 लोगों में 40 लोग भारतीय हैं, इनमें सभी की पहचान अभी नहीं हुई है. एक व्यक्ति दरभंगा के थे, जिनकी मौत की सूचना घर वालों को मिली है.
Zama Khan Condolences: कुवैत अग्निकांड में मारे गए लोगों को परिवारों के प्रति मंत्री जमा खान ने गुरुवार (13 जून) को अपनी संवेदना व्यक्त की है. इस हादसे में मारे गए दरभंगा के एक व्यक्ति की मौत पर दुख जताया है. जमा खान ने मृतक के परिवार वालों से अपना समर्थन व्यक्त किया है और कहा कि हम और हमारी पार्टी परिजन के साथ इस दुख की घड़ी में खड़े हैं. खुदा उनके परिवार को सहनशक्ति प्रदान करे.
दरभंगा के व्यक्ति की मौत पर संवेदना
जमा खान ने कहा कि इस घटना में बिहार के दरभंगा के एक व्यक्ति की मौत हो गई है. मैंने कल इस घटना के बारे में सुना. मुझे बहुत दुख हुआ. हमारी पार्टी ने संवेदना व्यक्त की है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि परिवार को इस दुख को सहने की हिम्मत दे. यह एक बड़ी घटना है, हमारी पार्टी हर संभव मदद करेगी. मैं खुद भी परिवार के साथ खड़ा हूं.
VIDEO | JD(U) leader Zama Khan has expressed his support to families bearing the loss of their loved ones in Kuwait fire tragedy. One person from Bihar's Darbhanga has died in the incident. Here's what he said.
— Press Trust of India (@PTI_News) June 13, 2024
"I heard about the incident yesterday. I felt very sad. Our party… pic.twitter.com/vpyUak45Wp
बता दें कि कुवैत की एक इमारत में बीते बुधवार की सुबह भीषण आग लग गई. जिसमें जलकर 49 लोगों की मौत हो गई और 30 लोग घायल हो गए. बताया जाता है कि मरने वालों में 40 लोग भारतीय हैं. इस घटना में मरने वाले लोगों में से अब तक जितने भी नागरिकों की पहचान हुई है, उनमें ज्यादातर केरल और तमिलनाडु के रहने वाले लोग थे. एक व्यक्ति बिहार के दरभंगा के हैं, जो काम के सिलसिले में वहां गए थे. सभी शव की पहचान अभी तक नहीं हुई है. इस हादसे की खबर सुनकर भारत में रहने वाले मृतक के परिजनों के घरों में कोहराम मचा है.
घटना से जुड़े हालात पर पीएम की समीक्षा बैठक
उधर, पीएम मोदी ने भी कुवैत में आग की घटना से जुड़े हालात की समीक्षा के लिए बैठक की है. पीएम मोदी ने कुवैत में हुई घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. प्रधानमंत्री राहत कोष से मृत भारतीय नागरिकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया गया है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
एबीपी लाइव डेस्क
Opinion