हाजीपुर: आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है. महिला दिवस के अवसर पर राज्य भर में महिलाओं के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसी बीच महिला दिवस से एक दिन पहले यानी रविवार को बिहार के हाजीपुर में नई सड़क के उद्घाटन के लिए पहुंचे जेडीयू विधायक ने कुछ ऐसा किया, जिसकी अब पूरे गांव में चर्चा हो रही है. सभी विधायक की खूब तारीफ कर रहे हैं.


महिलाओं के हाथों कराया सड़क का उद्घाटन 


दरअसल, वैशाली विधानसभा क्षेत्र से जेडीयू विधायक सिद्धार्थ पटेल रविवार को जिले के गोरौल चैनपुर में नई सड़क के उद्घाटन के लिए पहुंचे थे. लंबे इंतजार के बाद करोड़ों की लागत से गांव में सड़क का निर्माण कराया गया था. लेकिन जब उद्घाटन की बारी आयी तो विधायक ने खुद को पीछे कर लिया और गांव की महिलाओं के हाथों से सड़क का उद्घाटन करवाया.


जेडीयू विधायक की ओर से ये सम्मान मिलने के बाद महिलाओं के चेहरे खिल उठे. सड़क के उद्घाटन के बाद नई सड़क पर आगे आगे महिलाएं और उनके पीछे विधायक चलते दिखे. महिला दिवस से ठीक पहले आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे स्थानीय विधायक ने कहा कि महिलाओं का सम्मान जरूरी है.


जेडीयू विधायक ने कही ये बात


उन्होंने कहा कि हमारी सरकार वैसे भी महिलाओं के सशक्तीकरण का काम करती रहती है. महिला दिवस है, ऐसे में मैंने सड़क का उद्घाटन गांव की महिलाओं से करवाया है. ताकि उन्हें सम्मान मिल सके. इधर, इस संबंध में ग्रामीण महिला ने कहा कि विधायक जी ने हमें जो सम्मान दिया, वो हमें बहुत अच्छा लगा. आगे भी ऐसा ही हो तो अच्छा होगा.


यह भी पढ़ें -


CM नीतीश के मंत्री ने खोली सरकार की पोल, कहा- राज्य में बढ़ी है भू-माफियाओं की दबंगई

खरीद कर पानी पीने को मजबूर महादलित बस्ती के लोग, कहा- अब तक नहीं मिला नल-जल योजना का लाभ