Bihar Politics: RJD के स्टार प्रचारक लालू यादव कहां हैं? आरजेडी चीफ को ढूंढ रहे नीरज कुमार, पता नहीं बता रहे तेजस्वी यादव!
JDU MLC Neeraj Kumar: जेडीयू एमएलसी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव पटना की सड़कों पर घूमते हैं. वह मरीन ड्राइव जाते हैं. आखिर क्या कारण है कि लालू प्रसाद यादव की राजनीतिक स्वीकार्यता को नकारा जा रहा है.
JDU MLC On Tejashwi Yadav: जनता दल यूनाइटेड के बिहार विधान परिषद सदस्य और मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने एक बार फिर तेजस्वी यादव से सवाल पूछ दिया है. हाल के दिनों में तेजस्वी यादव के ऊपर सैलरी घोटाला का आरोप और चुनाव आयोग में सैलरी घोटाले से जुड़ा 700 पन्नों का दस्तावेज देने के बाद नीरज कुमार के ऊपर मानहानि का नोटिस तेजस्वी यादव ने भेजा था, जिसके बाद नीरज कुमार ने कहा था कि हम नोटिस से डरने वाले नहीं हैं. इसका जवाब देंगे.
नीरज कुमार का तेजस्वी यादव पर हमला
अब एक बार फिर नीरज कुमार ने शनिवार (2 नवंबर) को तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा कि आखिर लालू प्रसाद यादव की सक्रियता बिहार में हो रहे उपचुनाव और झारखंड विधानसभा चुनाव में क्यों नहीं है. उन्होंने कहा है कि लालू प्रसाद यादव राष्ट्रीय जनता दल के स्टार प्रचारक हैं, तो वह गायब कहां हैं? किसने लालू प्रसाद यादव को रोक रखा है. नीरज कुमार ने कहा कि लालू यादव एक सक्षम नेता हैं. आखिर उन्हें अक्षम क्यों कर दिया गया है.
जेडीयू एमएलसी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव पटना की सड़कों पर घूमते हैं. वह मरीन ड्राइव जाते हैं. आखिर क्या कारण है कि लालू प्रसाद यादव की राजनीतिक स्वीकार्यता को नकारा जा रहा है. आरजेडी के अंदर लालू प्रसाद यादव को नजरबंद करने का जिम्मेदार कौन है? इसका आप खुलासा कीजिए. तेजस्वी यादव यह बताइए कि राष्ट्रीय जनता दल के स्टार प्रचारक में लालू प्रसाद कहां हैं?
लालू को राजनीतिक रूप से नजरबंद किसने किया?
नीरज कुमार ने आगे कहा कि बिहार में उपचुनाव के महागठबंधन उम्मीदवारों के नामांकन में भी उनकी उपस्थिति नहीं रही. उनकी झारखंड में उपस्थिति नहीं हुई. आखिर किसने लालू यादव को राजनीतिक रूप से नजरबंद कर डाला है. इस तथ्य का जरूर खुलासा होना चाहिए. लालू यादव क्या अक्षम हो गए हैं?
ये भी पढ़ेंः Patna Gang Rape: पटना के अपार्टमेंट में युवती से गैंगरेप, पीड़िता ने कहा- मां ने ही...