(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar Politics: नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव को दी सब्जी उगाने की सलाह, कहा- 'महंगाई है तो गरीबों में दान करें'
Neeraj Kumar: जेडीयू नेता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव के मंहगाई पर उठाए गए सवाल का जवाब दिया. कहा कि जब वर्षा हो रही हो, बाढ़ की स्थिति हो तो स्वाभाविक है कि सब्जियों के दाम बढ़ेंगे.
Neeraj Kumar Attack On Tejashwi Yadav: बिहार में इन दिनों हो रही बारिश के कारण सभी नदियां उफान पर हैं. नेपाल के रास्ते छोड़े जाने वाले पानी भी नदियों के जलस्तर को बढ़ा रहे है. इससे कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बनने लगी है. वहीं सब्जियों के दाम भी आसमान छूने लगे हैं. इस हालात पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि जब बारिश हो रही है, बाढ़ जैसी स्थिति है, तो स्वभाविक है कि सब्जियों के दाम बढ़ेंगे.
आप सब्जी का उत्पादन कीजिए- नीरज कुमार
वहीं उन्होंने तेजस्वी यादव का नाम लिए बिना कहा कि इससे आपको क्या फर्क पड़ता है, जिसके पास पटना में 43 बीघा जमीन हो. आप सब्जी का उत्पादन कीजिए और गरीबों को दान में दीजिए. इसकी चुनौति तो जनता जानती है. यानी उन्होंने तेजस्वी यादव को खेती की सलाह दी है और जनता की मदद करने को कहा है. दरअसल आरजेडी नेता ने महंगाई पर सवाल उठाए थे, उन्होंने कहा था कोई भी सब्जी 45 रुपये से कम नहीं है. आलू , प्याज का भाव भी कितना अधिक है. तेजस्वी यादव के उसी बयान का जवाब देते हुए नीरज कुमार ने उन पर कटाक्ष किया है.
#WATCH पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर जदयू नेता नीरज कुमार ने कहा, "जब वर्षा हो रही हो, बाढ़ की स्थिति हो तो स्वाभाविक है कि सब्जियों के दाम बढ़ेंगे ही लेकिन इससे आपको(तेजस्वी यादव) क्या फर्क पड़ता है जिसके पास पटना में 43 बीघा जमीन हो। आप… https://t.co/l8d2Wpwy5K pic.twitter.com/5WLGzf7stN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 9, 2024
जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा, "जब वर्षा हो रही हो, बाढ़ की स्थिति हो तो स्वाभाविक है कि सब्जियों के दाम बढ़ेंगे हीं, लेकिन इससे आपको (तेजस्वी यादव) क्या फर्क पड़ता है जिसके पास पटना में 43 बीघा जमीन हो. आप तो सब्जी का उत्पादन कीजिए और गरीबों को दान में दीजिए. इसकी चुनौती जनता जानती है."
सरकार पर क्या बोले थे तेजस्वी यादव?
बता दें कि तेजस्वी ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि ये किस बात की डबल इंजन की सरकार है? बिहार के लिए ना कुछ हो रहा है और ना ही कोई बात हो रही है. बिहार में जो है वे भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा जा रहा है. मंहगाई पर सवाल उठाए और कहा कि सब्जियों के दाम भी कितने बढ़े हुए हैं. कोई देखने वाला नहीं है. किस बाक की डबल इंजन की सरकार है. विषेश राज्य के दर्जे पर भी कोई बात नहीं हो रही है.
ये भी पढ़ेंः Bihar N ews: नवादा सदर अस्पताल में मंत्री प्रेम कुमार के छूटे पसीने, गर्मी और गंदगी देखकर अधिकारियों पर भड़के