Bihar Politics: 'हम तो ठग ग्रंथ लिखने वाले हैं...', तेजस्वी यादव के 12 करोड़ के मानहानि नोटिस पर बोले JDU MLC
MLC Neeraj Kumar: तेजस्वी यादव के 12 करोड़ 10 लाख के मानहानि का नोटिस भेजे जाने पर जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि जो मैंने आरोप लगाया है, उस पर मैं कायम हूं.
JDU MLC Neeraj Kumar On Tejashwi Yadav: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर सैलरी घोटाला का आरोप जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता सह एमएलसी नीरज कुमार ने लगाया था. अब सैलरी घोटाला पर तेजस्वी यादव ने पलटवार कर दिया है और उन्होंने नीरज कुमार को 12 करोड़ 10 लाख की मानहानि का नोटिस भेज दिया है. अब तेजस्वी यादव की नोटिस पर नीरज कुमार ने रविवार को जोरदार हमला करते हुए कहा कि 'ना नौ मन घी होगा ना राधा नाचेगी'. उन्होंने कहा कि हम अगर अपनी और अपने भाइयों की भी संपत्ति बेच दें तो 12 करोड़ रुपये नहीं जोड़ पाएंगे.
मानहानि के नोटिस पर क्या बोले नीरज कुमार?
नीरज कुमार ने आगे कहा कि तेजस्वी यादव चुनावी हलफनामा में आप पर 11 मुकदमे दर्ज हैं. आपको उस हालात का सामना करना पड़ता होगा जो कोर्ट की प्रक्रिया है. 'तेजस्वी यादव पिता लालू यादव हाजिर हों' ऐसा दूर दिन हमारा नहीं रहा है, जो आप पर मैंने आरोप लगाया है उस पर मैं कायम हूं. आपको बताना होगा कि आपके चुनावी हलफनामा में दर्ज है कि जब आप विधायक नहीं थे तो आपकी मासिक आय 42395 रुपया थी. जब तेजस्वी यादव विधायक हो गए तो आपकी मासिक आय 11812 रुपये 50 पैसे कैसे हो गई, जबकि आज के डेट में विधायकों का मूल वेतन 50000 है.
दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा- एमएलसी
जेडीयू एमएलसी ने कहा कि हम नोटिस से नहीं डरने वाले हैं. सुशील मोदी ने तो लालू लीला लिखी थी. हम तो ठग ग्रंथ लिखने वाले हैं. नीरज कुमार ने कहा कि प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट तेजस्वी यादव के ऊपर लगा है. तेजस्वी यादव अगर देश के नेता हैं तो 420 का आरोप देश के किस नेता पर लगा है. राहुल गांधी पर है या फिर नरेंद्र मोदी पर. तेजस्वी यादव नसीब वाले जरूर हैं कि आप झारखंड के चुनाव के लिए पटना के बेउर जेल से उम्मीदवार खोज लेते हैं. नीरज कुमार ने कहा कि नोटिस का जवाब जरूर देंगे और अगर राजनीति में आपको कलेजे में दम है तो हमने जो आरोप लगाया है, दस्तावेज के साथ उसके लिए मीडिया में चलिए, कोर्ट में चलिए, दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.
ये भी पढ़ेंः लालू यादव ने कर दिया बड़ा खेल! RJD में शामिल होंगे शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा, 2025 में मिलेगा टिकट?