पटना: देश भर में कोरोना बड़ी तेजी से फैल रहा है. संक्रमण में दूसरी और ज्यादा खतरनाक लहर की चपेट में रोजाना हजारों लोग आ रहे हैं. मौतों का आंकड़ा डराने वाला है. आम-खास सभी कोरोना की जद में आ रहे हैं. इसी क्रम में जेडीयू एमएलसी उपेंद्र कुशवाहा होम क्वारंटाइन हो गए हैं.अपने होम क्वारंटाइन होने की जानकारी गुरुवार की सुबह उन्होंने ट्वीट कर दी है. 


पत्नी और दमाद हैं कोरोना संक्रमित


उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, " मेरी धर्मपत्नी और दामाद कोविड पॉजिटिव हो गए हैं. बेटी भी अस्वस्थ है. पिछले कुछ दिनों से मैं भी उनके साथ ही दिल्ली में हूं. इसलिए मैंने और परिवार के बाकी सभी सदस्यों ने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है." बता दें कि कुशवाहा बीते कुछ महीनों से दिल्ली में ही हैं. दामाद की तबीयत खराब होने के बाद वे अपनी बेटी के साथ हैं. इस बात की जानकरी भी उन्होंने ट्वीट कर दी थी.






गौरतलब है कि बिहार में कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा रही है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो बिहार में कोरोना ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.  राज्य में कुल 13,374 नए मरीज सामने आए हैं. ऐसे में राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 98,747 हो गई है. जल्द ही आंकड़ा 1 लाख पार कर जाएगा. वहीं, बीते 24 घंटे में कोरोना की जद में आकर 84 लोगों के जान गंवाई है. जबकि 8818 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं. 


पटना की स्थिति बदतर


स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों को देखें तो पिछले 24 घंटे में सूबे की राजधानी पटना में कोरोना के 2207 नए मरीज सामने आए हैं. जबकि औरंगाबाद में 597, बेगूसराय में 764, भागलपुर में 454, गया में 1133, मुजफ्फरपुर में 490, नालंदा में 423, नवादा में 209, पूर्णिया में 548, सारण में 589, सुपौल में 427, वैशाली में 220 और पश्चिमी चंपारण में 547 मामले सामने आए हैं. 


रिकवरी रेट में आई गिरावट


कोरोना टेस्टिंग की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 1,03,895 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है. वहीं, राज्य में कोरोना रिकवरी रेट 77.09 प्रतिशत है, जो पिछले 24 घंटे में 0.34 प्रतिशत कम हो गया है. मालूम हो कि राज्य में एक मई से 18 से अधिक उम्र वाले सभी लोगों को टीका देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इतनी बड़ी जनसंख्या के टीकाकरण के लिए बड़े पैमाने पर तैयारी चल रही है.


यह भी पढ़ें -


बिहार: एक साल के लिए डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की बहाली, गृह विभाग ने जारी किया आदेश 


बिहार: कोरोना मरीजों के अंतिम संस्कार का खर्च उठाएगी सरकार, गृह विभाग ने जारी किया आदेश