Ajay Mandal ON Gopal Mandal: भागलपुर में हमेशा कई वजहों से सुर्खियों में बने रहने वाले जेडीयू विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर चर्चा में आए थे, जब उन्होंने अपनी ही पार्टी के सांसद व अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था. अब गोपाल मंडल के बयान पर सांसद अजय मंडल ने पलटवार किया है. भागलपुर के सांसद अजय मंडल ने अपने और पूर्व सांसद सह जेडीयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बुलो मंडल पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर गोपालपुर के विधायक गोपाल मंडल पर निशाना साधा है.


गोपाल मंडल के बयान पर सांसद अजय मंडल 


नवगछिया में बाढ़ पीड़ितों से मिलने एवं जन्माष्टमी पर गोसाई गांव में घूमने के दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने ठेठ अंदाज में कहा की 'गोपाल भैया का झारखंड से आवे वाला लाल पानी वाला चीज के नतीजा से बोलैय छै...' सांसद अजय मंडल ने कहा कि गोपाल मंडल कुछ बोलते नहीं हैं, उनसे खुद बोला जाता है. वह किसी पर भी कमेंट करते रहते हैं.


उन्होंने कहा कि अभद्र भाषा का प्रयोग करना उनका नेचर व सिग्नेचर है. यह कभी किसी का बदलता नहीं है. अगर उन्होंने किसी कार्यकर्ता के साथ अभद्र व्यवहार किया है तो कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है. बिहार में सुशासन है, अगर अन्याय है तो कानून है. कानून का राज स्थापित करने पर ही नीतीश कुमार सफल मुख्यमंत्री बने हैं.


सांसद को क्या बोले थे विधायक गोपाल मंडल?


बता दें कि बीते सोमवार को बिहपुर में जेडीयू की बैठक के मौके पर गोपाल मंडल ने विवादित बयान देते हुए सांसद अजय मंडल को काला नाग और बुलो मंडल को गोरा नाग कहकर संबोधित किया था. उन्होंने आपत्तिजनक शब्दों का भी प्रयोग किया गया था. इस दौरान उन्होंने सांसद अजय मंडल पर ट्रक से वसूली करने के अलावे कई गंभीर आरोप भी लगाए थे, जिसका सांसद ने अब जवाब दिया है.


ये भी पढ़ेंः Bihar News: तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को बताया 'थका' हुआ CM, मंत्री जयंत राज ने किया पलटवार