Bihar Politics: पीएम मोदी के नालंदा आगमन से पहले JDU सांसद ने की ये मांग, कहा- नहीं मिला तो दुर्भागपूर्ण होगा
MP Kaushalendra kumar: जेडीयू सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि बिहार के लोगों ने पीएम को गले लगाया है. केंद्र और बिहार में एनडीए की सरकार है. मुझे पूरा भरोसा है की बिहार के विकास के लिए पैसा मिलेगा.
![Bihar Politics: पीएम मोदी के नालंदा आगमन से पहले JDU सांसद ने की ये मांग, कहा- नहीं मिला तो दुर्भागपूर्ण होगा Bihar JDU MP Kaushalendra kumar demand before PM Narendra Modi visit ann Bihar Politics: पीएम मोदी के नालंदा आगमन से पहले JDU सांसद ने की ये मांग, कहा- नहीं मिला तो दुर्भागपूर्ण होगा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/18/43a47cc20a174e5e8faee702411d2bd017187202109101008_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PM Modi Nalanda Visit: नालंदा में जेडीयू सांसद कौशलेंद्र कुमार ने मंगलवार (18 जून) को पीएम मोदी के नालांदा आगमन से पहले कई मांग की है. उन्होंने कहा कि नालंदा पर्यटक स्थल है. यहां ट्रेन की संख्या बढ़ाई जाए, एयरपोर्ट भी जल्दी बनाना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व में नालंदा अंतराष्ट्रीय पुस्तकालय को जला दिया गया था. जिस तरह से नालंदा विश्वविद्यालय पूर्ण जीवित हुआ है, उसी तरह अंतराष्ट्रीय पुस्तकालय को भी जीवित किया जाए. उन्होंने ये भी कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी आते हैं और कुछ नहीं देते हैं, तो दुर्भागपूर्ण है.
पीएम मोदी के आने पर क्या बोले सांसद?
वहीं पीएम नरेंद्र मोदी के नालंदा दौरे पर सांसद ने कहा कि वो प्रधानमंत्री को बधाई देना चाहेंगे. वो प्रधानमंत्री दस साल रहे और पहली बार यहां आ रहे हैं. मैं समझता हूं कि प्रधानमंत्री के आने से पूरे बिहार के लोगों को फायदा मिलेगा. नालंदा पर्यटक स्थल होने के नाते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी बहुत सारे काम किए हैं. राजगीर में जू सफारी से लेकर ग्लास ब्रिज बनाया गया है, जिसे देखने के लिए काफी पर्यटक आते है.
कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि अगर पीएम यहां आकर कुछ नहीं देते तो यह दुर्भागपूर्ण है, क्योंकि बिहार के लोगों ने उन्हें गले लगाया है. केंद्र सरकार एनडीए की सरकार है और बिहार में भी एनडीए की सरकार है. मुझे पूरा भरोसा है की बिहार के विकास के लिए पैसा मिलेगा. जिस चीज की यहां कमी है, वो सब पूरी होगी. बता दें कि 19 जून यानी बुधवार को पीएम मोदी नालंदा आ रहे हैं.
जेडीयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के विवादित बयान पर उन्होंने कहा कि यह बात वो बोले हैं कि नहीं यह पता नहीं, लेकिन हम यह सब बात नहीं बोलेंगे, क्योंकी हम भी चार बार से सांसद हैं. हमलोग राजनीतिक करते हैं यदि जो आज नहीं दिया वो अगले बार देगा. वो अपने हिसाब से बयान दिए हैं इन्होंने आगे कहा की जिला के हम सांसद है और जो वोट नहीं दिया वो कहां जाएगा. जिला से बाहर जाएगा, जो वोट नहीं दिया उसके भी हम सांसद हैं.
कौशलेंद्र कुमार के आवास पर लगा जनता दरबार
सांसद कौशलेंद्र कुमार का मानना है कि इस तरह की बात मीडिया में जाना नहीं चाहिए, इस विवादित बयान के बाद विपक्ष लगातार हमलावर है. इस पर भी सांसद कौशलेंद्र कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि स्वाभाविक है. हम नालंदा के सांसद हैं, जो वोट नहीं दिए उसके सांसद नहीं हैं, ऐसा नहीं है. पूरे नालंदा के हम सांसद हैं. दरअसल मंगलवार को कौशलेंद्र कुमार ने अपने आवास पर जनता दरबार लगाया था, जहां इलाके के कई लोग समस्या लेकर पहुंचे. इसका निराकरण करने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए गए.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: 'लड़कियों की सप्लाई कर नेता सांसद बन जाते हैं', मुजफ्परपुर रेप मामले पर RJD नेता का विवादित बयान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)