Sanjay Jha: 'उनके कारण लोग राज्य पर हंसते थे...', अमित शाह पर बोले लालू यादव तो JDU सांसद ने दिखाया आईना
Sanjay Kumar Jha: जेडीयू सांसद संजय कुमार झा ने लालू यादव के बयान को गलत ठहराया है, कहा उनके ऐसे ही बयानों के कारण लोग पूरे राज्य पर हंसते थे, यह कोई नई बात नहीं है.
Sanjay Jha On Lalu Yadav: बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह के संसद भवन में दिया गए बयान पर राजनीति पूरी तरह गरमा गई है. दलित और पिछड़ों के नेताओं ने भी अमित शाह को इस बयान पर घेर लिया है. वहीं आरजेडी और कांग्रेस ने तो बीजेपी के खिलाफ मोर्चा ही खोल दिया है. हालांकि अमित शाह के समर्थन में उनकी सहयोगी पार्टियां जरूर हैं. यही वजह है कि उनके बयान पर लालू यादव ने जो प्रतिक्रिया दी, उसे जेडीयू ने गलत करार दिया है. जेडीयू सांसद संजय कुमार झा (Sanjay Kumar Jha) ने कहा है कि उनके बयान से बिहार की बदनामी होती है.
संजय कुमार झा ने लालू पर कसा तंज
केंद्रीय गृह मंत्री की टिप्पणी के खिलाफ विपक्षी सांसदों के विरोध पर जेडीयू सांसद संजय कुमार झा ने कहा, "वे एक घंटे से अधिक समय तक चले भाषण के ग्यारह सेकंड के क्लिप पर राजनीति कर रहे हैं." वहीं लालू यादव के बयान पर उन्होंने कहा कि "एक राज्य की पहचान उसके मुख्यमंत्री या उस कद के व्यक्ति के चेहरे से होती है. उनके ऐसे बयानों के कारण लोग पूरे राज्य पर हंसते थे, यह कोई नई बात नहीं है."
#WATCH | On MPs protest against Union HM's remarks, JDU MP Sanjay Kumar Jha says, "... They are playing politics over an eleven-second clip from a speech more that lasted over an hour..."
— ANI (@ANI) December 19, 2024
On Lalu Yadav's statement, he says, "... A state is known by the face of its Chief minister… pic.twitter.com/xMGknyMHKc
क्या था लालू यादव का बयान?
आपको बता दें कि लालू यादव ने अमित शाह के बयान पर कहा है अमित शाह पागल हो गए हैं. उन्हें बाबा साहब से नफरत है. उनको बाबा साहेब अंबेडकर से नफरत है. उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. राजनीति से संन्यास लेकर भाग जाना चाहिए. वहीं विपक्षी दलों ने भी आरोप लगाया कि इस टिप्पणी से पता चलता है कि बीजेपी और आरएसएस के नेताओं में अंबेडकर के प्रति बहुत घृणा है. दरअसल अमित शाह ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा था कि "ये एक फैशन बन गया है- अंबेडकर, अंबेडकर... अगर भगवान का इतना नाम लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिलता. अब इस बयान को लेकर दिल्ली से बिहार तक राजनीतिक बवाल मचा हुआ है.