JDU National Executive Meeting: सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शनिवार (29 जून) को दिल्ली में होगी. ये बैठक सुबह साढ़े ग्यारह बजे से शुरू होगी.  जिसमें जनता दल यूनाइटेड के तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे. बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगेगी. जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हर छह महीने पर एक बार होती है. इससे पहले ये मीटिंग पटना में पिछले साल दिसंबर माह में हुई थी. ऐसा माना जा रहा है कि इस बैठक में नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम का भी ऐलान हो सकता है.


बैठक में शामिल होंगे जेडीयू के तमाम बड़े नेता 


दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार करेंगे. कार्यकारिणी की बैठक में पटना से पार्टी के तमाम बड़े नेता भी दिल्ली पहुंच चुके हैं. दो दिवसीय बैठक में देश के मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य पर चर्चा होगी. वहीं 2025 के विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा की जाएगी. नीतीश कुमार केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, सांसद संजय झा और दिलेश्वर कामैत के अलावा तमाम वरिष्ठ नेताओं के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीत तैयार करेंगे कई अहम फैसलों पर मुहर भी लगेगी.


संजय झा को मिल सकती है अहम जिम्मेदारी


सूत्रों के मुकाबिक संजय झा केंद्र मे मंत्री पद के भी दावेदार थे, लेकिन सवर्ण जाति से आने वाले ललन सिंह के मंत्री बनने की वजह से संजय झा के लिए जातीय समीकरणों के लिहाज से मंत्री बनना सम्भव नहीं हुआ. उन्हें राज्यसभा में जेडीयू संसदीय दल का नेता बनाया गया है. अब नीतीश कुमार उन्हें एक और जिम्मेदारी दे सकते हैं. दरअसल बिहार मे नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन से अलग कर बिहार में एनडीए सरकार बनाने में भी संजय झा की बड़ी भूमिका रही है. बता दें कि संजय झा नीतीश कुमार के काफी खास जेडीयू नेताओं में से एक हैं. 


ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'लवली आनंद का बयान शर्मनाक, किसानों से माफी मांगे', JDU सांसद पर बरसे मृत्युंजय तिवारी