Bihar JDU Party New Committee Formed: जेडीयू की बिहार स्तर की सभी कमेटियों को आज शनिवार (24 अगस्त) को भंग किया गया था. वहीं कुछ ही घंटों के भीतर इसका नए सिरे से गठन भी कर दिया गया है. उमेश कुशवाहा बिहार जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष बने रहेंगे. बिहार जेडीयू की नई टीम में 10 उपाध्यक्ष, 49 महासचिव, 46 सचिव, 9 प्रवक्ता और एक कोषाध्यक्ष बनाए गए हैं. आज ही जदयू की प्रदेश कमिटी व प्रदेश राजनीतिक सलाहकार कमेटी को भंग किया गया था. पहले जो प्रदेश कमेटी थी उसका गठन मार्च 2023 में हुआ था.
नई टीम में सदस्यों की संख्या 115
पहले जो प्रदेश कमेटी थी उसमें 20 उपाध्यक्ष, 105 महासचिव, 114 प्रदेश सचिव, 11 प्रवक्ता और 1 कोषाध्यक्ष बनाए गए थे. बाद में और नए लोगों को भी टीम में जगह दी गई थी. सदस्यों की संख्या और बढ़ गई थी. आज प्रदेश की नई टीम का जो गठन हुआ है उसमें सदस्यों की संख्या 115 है. प्रदेश की नई राजनीतिक सलाहकार कमिटी का गठन अभी नहीं हुआ है. अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव और देशभर में संगठन के विस्तार व संगठन की मजबूती के लिए पार्टी की ओर से लगातार फैसले लिए जा रहे हैं.
'कमेटी में समाज के सभी वर्ग की भागीदारी'
बिहार जेडीयू की नई टीम के गठन के बाद प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि हमारी नई टीम शीर्ष नेतृत्व की अपेक्षाओं पर खरी उतरेगी. विधानसभा चुनाव 2025 ज्यादा दूर नहीं है. इसलिए मिशन-2025 को ध्यान में रखते हुए हमलोगों ने अपने वर्तमान संगठन का मूल्यांकन किया और शीर्ष नेतृत्व से परामर्श और निर्देश लेकर इसमें आवश्यक बदलाव किए हैं. इस कमेटी में समाज के सभी वर्ग की यथोचित भागीदारी सुनिश्चित की गई है. पार्टी चुनाव से पहले मजबूती के साथ काम करेगी.