JDU Poster: प्रशांत किशोर और उनकी पार्टी जन सुराज ने बीते दिनों पोस्टर के माध्यम से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला किया था और व्यंग्य करते हुए कहा था कि मकर संक्रांति के बाद चाचा श्रमजीवी ट्रेन पकड़कर नालंदा चले जाएंगे.  प्रशांत किशोर और उनकी पार्टी को जवाब अब जेडीयू ने भी पोस्टर के जरिए ही दिया है.


जेडीयू ने पोस्टर जारी करते हुए कहा है कि प्रशांत किशोर आवारा हवा का झोंका हैं. राजधानी पटना में जदयू कार्यकर्ता ने पोस्टर लगाते हुए प्रशांत किशोर की तस्वीर लगाई है और एक ट्रेन की तस्वीर इस पोस्टर में बनाई है. पोस्टर में बिहार का नक्शा भी बनाया गया है और कहा है कि आवारा हवा का झोंका हूं, आया हूं,पल दो पल के लिए. 


इसके अलावा पोस्टर में व्यंग करते हुए यह भी कहा गया कि 'तुम तो ठहरे परदेसी साथ क्या निभाओगे, चुनावी हवा के साथ बह जाओगे'. दरअसल एक दिन पहले ही जनसुराज के नेता भी बैनर और पोस्टर के जरिए नीतीश सरकार पर हमला करते नजर आ रहे थे. प्रशांत किशोर की पार्टी के नेता विकास कुमार ज्योति के जरिए लगाए गए बैनर में दावा किया गया था कि मकर संक्रांति के बाद बिहार में सत्ता परिवर्तन होगा. "मकर संक्रांति के बाद चाचा श्रमिजिवी ट्रेन पकड़कर नालंदा चले जाएंगे."


बता दें कि बिहार में छात्रों की लड़ाई अब सियासी रूप में ढल गई है. इसे लेकर बिहार में पोस्टर वॉर भी जारी है. जहां प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने नीतीश कुमार पर व्यंग्य किया तो वहीं पलटवार में अब जेडीयू ने भी पोस्टर के माध्यम से हमला कर दिया है. बिहार में पोस्टर पॉलिटिक्स कोई नई बात नहीं है. यहां कई मुद्दों और बयानों को लेकर पार्टियों की तरफ से पोस्टर अक्सर लगाए जाते हैं. आरजेडी, जेडीयू और बीजेपी के पोस्टर तो अक्सर चर्चा के विषय बने रहे हैं. एक दूसरे पर व्यंग और खिल्ली उड़ाते हुए कई राजनीतिक पोस्टर पटना की सड़कों पर लगे मिल जाएंगे. 


ये भी पढ़ेंः 'नई फसल लगाई जाए...', तेजस्वी यादव ने किसे बताया पुराने ब्रांड का बीज, कहा- जमीन खराब हो जाएगी