Bihar News: पटना में लगा मोदी-नीतीश के नाम का पोस्टर, JDU नेताओं का रुख साफ है, लेकिन...
JDU Poster: पटना में पीएम मोदी और सीएम नीतीश की जोड़ी वाली हैट्रीक का पोस्टर लगा है. इससे साफ जाहिर है कि जेडीयू कार्यकर्ता कितने उत्साहित हैं, लेकिन नीतीश के मन में क्या है ये अभी तक साफ नहीं है.
![Bihar News: पटना में लगा मोदी-नीतीश के नाम का पोस्टर, JDU नेताओं का रुख साफ है, लेकिन... Bihar JDU put up a poster in Patna for congratulate to hat-trick of PM Modi and CM Nitish Kumar Bihar News: पटना में लगा मोदी-नीतीश के नाम का पोस्टर, JDU नेताओं का रुख साफ है, लेकिन...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/05/bd6ec939cfd6d887a6895dcc7e8ee1ad17175900758371008_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
JDU Poster In Bihar: लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद देश और बिहार की राजनीति में नीतीश कुमार का कद काफी बढ़ गया है. खास कर एनडीए में नीतीश के बिना केंद्र में सरकार की कल्पना भी नहीं की जा सकती. इधर बिहार के जेडीयू कार्यकर्ता और नेता भी काफी उत्साहित है. इसी बीच बुधवार (05 जून) को पटना की सड़कों पर एक पोस्टर जेडीयू नेता की ओर से लगाया गया है, जिसमें पीएम मोदी और सीएम नीतीश की जोड़ी वाली हैट्रिक को दिखाया गया है.
मोदी और नीतीश को हैट्रिक की बधाई
दरअसल ये पोस्टर जेडीयू नेता सोना सिंह ने लगवाया है. सोना सिंह जेडीयू एमएलसी संजय सिंह के भाई हैं. जो पोस्टर पटना में उन्होंने लगाया है, उस पर लिखा है- 'जीत की शहनाई फिर से बजाई, मोदी जी और नीतीश जी को हैट्रिक की बधाई'. इस पोस्टर से तो ये साफ है कि जेडीयू के नेता और कार्यकर्ता सीएम नीतीश के एनडीए में साथ रह कर सरकार बनाने को लेकर पूरी तरह सहमत हैं, लेकिन नीतीश के मन में क्या है ये अभी तक साफ नहीं हुआ है.
हालांकि वो बुधवार को एनडीए गठबंधन की दिल्ली में होने वाली बैठक में शामिल होंगे. बीजेपी और जेडीयू के तमाम नेता भी ये मान रहे हैं कि नीतीश एनडीए के साथ ही रहेंगे. जेडीयू के तो कई नेताओं ने यहां तक कहा है कि पीएम का ऑफर मिलने पर भी नीतीश इंडिया गठबंधन में नहीं जाएंगे, लेकिन खुद नीतीश कुमार का क्या रुख है ये अभी किसी को पता नहीं है, क्योंकि आज सुबह दिल्ली जाने के दौरान भी जब फ्लाइट पर एबीपी न्यूज ने उनसे बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कोई बात नहीं की.
अचानक साथ दिखे सीएम नीतीश और तेजस्वी
बता दें कि पटना से दिल्ली जाने वाली सीएम की प्लेन में ऐसा नजारा देखने को मिला था, जिसने सबको चौंका दिया. कई तरह के कयास भी लगाए जाने लगे हैं. दरअसल सीएम नीतीश जिस प्लेन से दिल्ली गए उसमें आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी पहले से मौजूद थे. वो भी इंडिया गठबंधन की बैठक में भाग लेने दिल्ली जा रहे थे. तेजस्वी को देख सीएम ने उनसे उनकी तबीयत के बारे में पूछा तो तेजस्वी यादव ने खड़े होकर बताया पहले से बेहतर है.
उसके बाद आगे की सीट पर सीएम नीतीश बैठे और उनके पीछे तेजस्वी यादव. फिर प्लेन पटना से दिल्ली के लिए उड़ी. उसमें कई और नेता भी मौजूद थे. आगे प्लेन में क्या कुछ हुआ ये किसी को पता नहीं है. बहरहाल देश की सियासत अभी कई रंग बदल सकती है. जनता को तो बस एक अच्छी सरकार का इंतजार है.
ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: जमा खान के फेवर में उतरी RJD, बोले मनोज झा- 'NDA में नरेंद्र मोदी से योग्य कई लोग'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)