साल शुरू होते ही JDU-RJD के नेता भिड़े, सुधाकर सिंह बोले- नीतीश 'नाइट वॉचमैन', कुशवाहा ने 'मर्दानगी' में दिया जवाब
Bihar Politics: जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने सोशल मीडिया पर सोमवार को पोस्ट किया है. सुधाकर सिंह के बयान का उन्होंने तेजस्वी को टैग करते हुए जवाब दिया है.
![साल शुरू होते ही JDU-RJD के नेता भिड़े, सुधाकर सिंह बोले- नीतीश 'नाइट वॉचमैन', कुशवाहा ने 'मर्दानगी' में दिया जवाब Bihar JDU RJD Leaders Clashed Sudhakar Singh Attack on CM Nitish Kumar Upendra Kushwaha Replied साल शुरू होते ही JDU-RJD के नेता भिड़े, सुधाकर सिंह बोले- नीतीश 'नाइट वॉचमैन', कुशवाहा ने 'मर्दानगी' में दिया जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/20/c0fc22c8d087428b4332d84505ae5f4c1658316594_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार के पूर्व कृषि मंत्री और आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) लगातार सरकार के खिलाफ बोलते रहे हैं. खास कर वे सीए नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) पर हमलावर हैं. अब उनके एक बयान पर जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (JDU Upendra Kushwaha) ने आपत्ति जताते हुए तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से कहा है कि वे इस पर एक्शन लें. सुधाकर सिंह ने नीतीश कुमार को एक तरफ जहां नाइट वॉचमैन कहा है तो वहीं उपेंद्र कुशवाहा ने सोशल मीडिया पर सोमवार को 'मर्दानगी' शब्द इस्तेमाल करते हुए जवाब दिया है.
पहले उपेंद्र कुशवाहा का ये पोस्ट पढ़ें
"तेजस्वी जी, जरा गौर से देखिए-सुनिए अपने एक माननीय विधायक के बयान को और उन्हें बताईए कि राजनीति में भाषाई मर्यादा की बड़ी अहमियत होती है. वे उस शख्सियत को "शिखंडी" कह रहें हैं जिन्होंने बिहार को उस खौफनाक मंजर से मुक्ति दिलाने की "मर्दानगी" दिखाई थी, वह भी तब जब उसके खिलाफ कुछ भी बोलने के पहले लोग दाएं-बाएं झांक लेते थे. ऐसे बयानों से प्रदेश की लाखों-करोड़ों जनता एवं वर्तमान जद (यू) और तत्कालीन समता पार्टी के उन हजारों कार्यकर्ताओं की भावना को चोट पहुंचती है जिन्होंने उस दौर में नीतीश कुमार जी का साथ-सहयोग दिया, कुर्बानी दी."
आगे उपेंद्र कुशवाहा ने लिखा- "सुधाकर जी को बताईए, कम से कम बिहार को उस खौफनाक मंजर से बाहर निकालने जैसे मर्दानगी भरे कार्यों के लिए तो नीतीश कुमार जी को बिहार का इतिहास निश्चित ही याद करेगा. अब आप ही बताइए, अबतक जनता के आशीर्वाद से राज्य में सबसे अधिक बार मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने का रिकॉर्ड कायम करने वाले इतने बड़े नेता को कोई 'नाईट गॉर्ड' कहे, यह बिहार की समस्त जनता का अपमान नहीं तो और क्या है? ऐसे बयानों पर जितनी जल्दी रोक लगे उतना श्रेयस्कर होगा. गठबंधन के लिए और शायद आपके लिए भी."
सुधाकर के इसी बयान पर कुशवाहा भड़के
सुधाकर सिंह ने 31 दिसंबर को एक पोर्टल पर बयान दिया कि तेजस्वी यादव आज बिहार के मुख्यमंत्री नहीं हैं इसके लिए नीतीश कुमार दोषी हैं. नीतीश कुमार नाइट वॉचमैन के रूप में आए थे कि दो चार महीने वह मुख्यमंत्री रहेंगे और फिर तेजस्वी यादव सीएम बन जाएंगे. आज चार से पांच महीना होने जा रहा है तो इसके लिए दोषी नीतीश कुमार हैं. उनसे पूछा जाना चाहिए कि आप क्यों नहीं बनने दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें- शाहनवाज हुसैन बोले- नोटबंदी को SC ने बताया सही फैसला, कहा- लोकसभा में बिहार की सभी 40 सीटें जीतेगी BJP
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)