पटना: बिहार में एनडीए गठबंधन के तहत सरकार बनाने के बाद अब जेडीयू पश्चिम बंगाल में चुनाव लड़ने की तैयारी में है. इस संबंध में पश्चिम बंगाल जेडीयू के प्रभारी गुलाम रसूल बलियावी गुरुवार को बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जनता दल यूनाइटेड पश्चिम बंगाल में चुनाव लड़ेगी. चुनाव लड़ने के लिए 75 सीटों को चिन्हित किया गया है.


जेडीयू के पश्चिम बंगाल प्रभारी विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि वे लगातार बंगाल इकाई से संपर्क में हैं. पार्टी बंगाल चुनाव को लेकर तैयारी कर रही है. हमारी पार्टी 75 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी, वैसे सीटों को चिन्हित किया गया जो बिहार से सटे हैं. उन्होंने बताया कि जल्द ही बंगाल इकाई के नेता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करेगी. नेताओं की मीटिंग में सब कुछ तय हो जाएगा.


जेडीयू नेता गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि बंगाल में चुनाव लड़ने के संबंध में बीजेपी से बात होगी. अगर सहमति नहीं बनी, तो हम 75 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. जेडीयू, बीजेपी की सहयोगी दल है, लेकिन पहले भी हम झारखंड में अलग होकर चुनाव लड़े हैं. ऐसे में पश्चिम बंगाल में अगल होकर चुनाव लड़ने में कहीं कोई परेशानी नहीं है.


बता दें कि राजधानी पटना में बीते दिनों पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की राष्ट्रीय परिषद की बैठक आयोजित गई थी. बैठक में ये तय किया गया था कि पार्टी अगले साल पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेगी और चुनाव लड़ेगी.



बैठक में इस बात पर विचार किया गया था कि पार्टी को और ज्यादा मजबूत करने और उसका विस्तार करने के लिए बंगाल में चुनाव लड़ना जरूरी है. ऐसे में बंगाल में विधानसभा चुनाव लड़ने के मद्देनजर पार्टी ने अपने सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर तैयार रहने के लिए कहा है.



वहीं, बैठक में मांझी ने पार्टी कार्यकर्ताओं की तारीफ की थी और कहा था कि उनकी वजह से आज पार्टी मजबूत स्थिति में है. हालांकि, पूर्व सीएम ने अब तक यह साफ नहीं किया है कि पार्टी पश्चिम बंगाल में कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इस मुद्दे पर पार्टी में फिलहाल मंथन जारी है.


यह भी पढ़ें -


बिहार: शराबबंदी कानून पर मांझी ने CM नीतीश को दिए सुझाव, साथ में कर दी ये बड़ी मांग

बिहार की राजनीति से 'गायब' हुए तेजस्वी यादव, विरोधियों ने इस अंदाज में कसा तंज