Bihar Politics: 2025 में तेजस्वी यादव के CM बनने के ख्वाब कैसे होंगे पूरे? ललन सिंह ने बताई बड़ी प्रॉब्लम
Tejashwi Yadav: तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा है कि हमारे लिए अच्छा है कि चाचा उधर हैं, उधर रहने से चार गुना सीटें हमारी बढ़ेंगी. तेजस्वी के इस बयान पर ललन सिंह ने पलटवार किया है.
Lalan Singh On Tejashwi Yada: तेजस्वी यादव ने बड़ा दावा करते हुए कह दिया है कि अगर उनके सामने 2025 विधानसभा चुनाव में एनडीए का चेहरा नीतीश कुमार होंगे तो उनकी जीत आसान होगी. तेजस्वी यादव ने कहा है कि लोकसभा में हमारी सीटें बढ़ी हैं और हम 2025 में भी सरकार बनाएंगे. तेजस्वी के इस बयान पर अब जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने पलटवार किया है.
तेजस्वी यादव पर क्या बोले ललन सिंह
संसद के बजट सत्र खत्म होने के बाद पटना लौटे ललन सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव को ख्याली पुलाव बनाने दीजिए. ख्याली पुलाव बनाना उनका काम है. ललन सिंह ने तेजस्वी पर हमला करते हुए कहा कि उनके जन्म कुंडली में उनकी यह चाहत नहीं लिखी हुई है. ललन सिंह ने स्पष्ट कर दिया कि तेजस्वी कभी भी मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे और 2025 में एक बार फिर बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी.
दरअसल राष्ट्रीय जनता दल के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक में तेजस्वी यादव ने भारतीय जनता पार्टी और नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा था. इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा था कि लोकसभा में हमें अच्छा वोट मिला हैं, सभी जाति और धर्म के लोगों ने हमें वोट दिया है. 2019 लोकसभा चुनाव में हम एक भी सीट नहीं जीते थे. 2020 के चुनाव में हम सरकार बनाते-बनाते रह गए. 2020 के चुनाव में हमारे साथ बेईमानी की गई. कई सीटों पर हमें 12 और 15 वोट से हरा दिया गया.
2025 का विधानसभा चुनाव होगा दिलचस्प?
अब देखना होगा कि जहां तेजस्वी यादव नीतीश कुमार को कमजोर बता रहे हैं, वहीं बीजेपी ने साफ कर दिया है कि 2025 का विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के ही नेतृत्व में लड़ा जाएगा. अब जब बिहार के अंदर चुनाव होंगे तो क्या नीतीश का नेतृत्व बिहार स्वीकार करेगा या फिर जिस बदलाव की बात तेजस्वी यादव कर रहे हैं, वह बदलाव बिहार में दिखेगा.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: 'शर्म नहीं आती, चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए', आरा में क्यों नाराज हो गए RK सिन्हा?