बिहार: मीटर लगाने के नाम पर रिश्वत मांग रहा था जेई, निगरानी ने 12 हजार रुपये लेते दबोचा
पीड़ित ने बताया था कि मीटर लगाने के एवज में कनीय अभियंता द्वारा रिश्वत की मांग की गई थी. सूचना के आलोक में कार्रवाई करते हुए निगरानी की टीम ने आरोपी को 12 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले में बुधवार को निगरानी विभाग की टीम ने विद्युत विभाग के कनीय अभियंता (JE) राजू रजक को 12 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. उक्त कार्रवाई निगरानी विभाग के अधिकारियों ने नगर थाना क्षेत्र के चीनी मिल चौक स्थित विद्युत विभाग के कार्यालय में किया है. जब तक विभाग के अन्य अधिकारियों और कर्मियों को इस कार्रवाई की भनक लगती, तब तक निगरानी की टीम विद्युत आपूर्ति प्रशाखा वन (शहरी) से जेई को अपने साथ लेकर चली गई.
कर्मियों के बीच मचा हड़कंप
निगरानी विभाग की टीम में पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र कुमार मौआर सहित अन्य अधिकारी शामिल थे. इधर, समस्तीपुर विद्युत विभाग में निगरानी की इस कार्रवाई के बाद अन्य अधिकारियों और कर्मियों के बीच हड़कंप मच गया है. इस संबंध में विद्युत अधीक्षण अभियंता पंकज राकेश ने बताया कि लगभग तीन सवा तीन बजे के आस पास सूचना मिली कि कुछ लोग आए थे, जो जेई को पकड़ कर ले गए. जब कुछ लोगों ने इसका विरोध किया तो उन्होंने बताया कि वे विजिलेंस से हैं.
अधिकारियों ने एसपी को जानकारी दी
इस बाबत बिजली विभाग के अधिकारियों ने एसपी को जानकारी दी है, लेकिन उनकी तरफ से भी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई. वहीं, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की ओर से प्रेस रिलीज जारी कर जानकारी दी गई है कि नगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर वार्ड संख्या-21 के मालगोदाम चौक निवासी देवेंद्र राय द्वारा 25 अगस्त को जेई के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी. पीड़ित ने बताया था कि मीटर लगाने के एवज में कनीय अभियंता द्वारा रिश्वत की मांग की गई थी.
सूचना पाकर निगरानी अन्वेषण के द्वारा 36/2021 कांड दर्ज किया गया था. उस आलोक में कार्रवाई करते हुए आज निगरानी की टीम ने कनीय अभियंता को 12 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथोंों गिरफ्तार कर लिया गया है. अब आरोपी को मुजफ्फरपुर निगरानी न्यायालय में उपस्थापित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें -
Bihar News: नीतीश कुमार से BJP ने कहा- टाइट करें व्यवस्था, नहीं तो बदलना पड़ जाएगा बिहटा का नाम
Bihar Corona Alert: केरल और महाराष्ट्र से आने वाले लोगों की होगी RTPCR जांच, गोपालगंज में सख्ती