पटना: बिहार की राजधानी पटना से सटे दानापुर और दियारा के इलाके को जोड़ने वाले पीपा पुल पर शुक्रवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया. सुबह दानापुर से 12 से अधिक सवारियों को लेकर निकली जीप बीच पीपा पुल पर हादसे का शिकार हो गई. जीप पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए गंगा नदी में समा गई. घटना के बाद आस-पास हहाकार मच गया. मौके पर सैकड़ों लोग जमा हो गए. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. 


हादसे में नौ लोगों की मौत


हादसे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जीप सवार लोगों की तलाश में जुट गई. घटना के संबंध में पटना डीएम ने बताया कि जीप गंगा में लगभग सवा नौ बजे डूबी. घटना के बाद खोज शुरू हुई और अब तक 9 शवों को जीप से एसडीआरएफ के गहरे गोताखोरों द्वारा निकाला गया है. बाकी की तालाश जारी है. डीएम के अनुसार जीप पानी में लगभग 25 फीट नीचे चली गई थी. अब जीप को सतह पर लाया गया है. एसडीआरएफ के गोताखोर सीटी ललन और एसआई अशोक यादव लोगों को ढूंढने में जुटे हुए हैं.





मिली जानकारी अनुसार जीप में सवार सभी अकिलपुर के रहनेवाले भारत सिंह के परिवार के परिवार के सदस्य थे. मृतको में रमाकांत सिंह, पत्नी गीता देवी, अरविंद सिंह, उमाकांत सिंह की पत्नी, अनुरागो देवी, पोता-पोती, सरोज देवी समेत अन्य लोग शामिल हैं. स्थानीय लोगों की मानें तो पीपा पुल की जर्जर स्थिति की वजह से ये घटना हुए है. जीप भी जर्जर बताया जा रहा है.


यह भी पढ़ें - 


RJD की पूर्व विधायक कुंती देवी का निधन, लंबे समय से चल रही थीं बीमार


बिहार: NMCH के जूनियर डॉक्टरों ने किया कार्य बहिष्कार, अधीक्षक से की सुरक्षा की मांग, जानें- क्या है पूरा मामला?