बिहार: एक्शन मोड में दिखे जहानाबाद DM, खुद नाइट कर्फ्यू का लिया जायजा, लोगों से की ये अपील
डीएम ने कहा कि जिले में ऑक्सिजन की कोई कमी नहीं है. फिलवक्त 40 से 50 सिलेंडर की जरूरत है और उसकी आपूर्ति हो रही है. ऑक्सिजन सप्लाई की मॉनिटरिंग को लेकर डीडीसी की अध्यक्षता में एक कमिटी भी बना दी गई है.
जहानाबाद: जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के बीच डीएम नवीन कुमार एक्शन मोड में दिखे. मंगलवार की रात नाइट कर्फ्यू का जयजा लेने डीएम खुद एसपी दीपक रंजन और पूरे लाव लश्कर के साथ निकले. इस दरम्यान डीएम नवीन कुमार ने माना कि कोरोना संक्रमण को लेकर स्थिति भयावह है, लेकिन उन्होंने लोगों से पैनिक नहीं होने की अपील की.
आशा कर्मियों को दी जाएगी ऑक्सिमीटर
डीएम ने कहा कि जिले के सभी आशा कर्मियों को ऑक्सिमीटर उपलब्ध कराए जा रहे हैं. ऑक्सिजन लेवल कम होने पर उन्हें ऑक्सिजन भी उपलब्ध कराया जाएगा. डीएम ने कहा कि जिले में ऑक्सिजन की कोई कमी नहीं है. फिलवक्त 40 से 50 सिलेंडर की जरूरत है और उसकी आपूर्ति हो रही है. ऑक्सिजन सप्लाई की मॉनिटरिंग को लेकर डीडीसी की अध्यक्षता में एक कमिटी भी बना दी गई है.
अति आवश्यक काम होने पर ही घर से निकलें बाहर
डीएम नवीन कुमार ने अपील की, कि वृद्ध और बच्चे घर से ना निकलें. वहीं, अन्य लोग भी अतिआवश्यक होने पर ही घर से निकलें. कोरोना संक्रमण की शंका होने पर तुरंत जांच कराएं. इस दरम्यान निर्धारित समय सीमा के बाद खुले दुकानों को सील करने का निर्देश दिया और सड़क पर आवागमन करने वालों का मास्क भी चेक किया गया. साथ ही समय से काम निपटा घर लौटने की भी नसीहत दी गई.
यह भी पढ़ें -
बिहार वापस लौट रहे लोगों के लिए कितनी तैयार है सरकार? CM नीतीश कुमार के मंत्री ने दिया ये जवाब