जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिले के डीएम नवीन कुमार को बुधवार को किसान के रूप में देख कर ग्रामीण हैरत में पड़ गए. जिले के घोषी प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र में सात निश्चय योजना की जांच करने पहुंचे डीएम नवीन अचानक धान के खलिहान में पहुंच गए और किसानों के साथ धान की दौनी करने लगे.


अन्य अधिकारियों ने भी किया दौनी


कुशल और माहिर किसान की तरह वे धान निकालने वाली मशीन से धान की दौनी करने लगे. डीएम नवीन कुमार को धान की दौनी करते देख डीडीसी मुकुल गुप्ता और अन्य अधिकारी भी दौनी करने में शामिल हो गए. दरअसल, जहानाबाद के डीएम नवीन कुमार अपनी टीम के साथ जिले के घोषी प्रखंड के कुर्रे पंचायत में सात निश्चय योजना की जांच करने निकले थे.


योजनाओं का लिया ग्राउंड रिपोर्ट


जांच करते-करते किसानों की हौसला अफजाई करने के लिए कुछ देर वह खुद किसान बन बैठे. वहीं, डीएम ने इसके पूर्व कुर्रे पंचायत के भकरा, कोर्रा, पथरा पोखर सहित कई गांव में नल जल, नाली गली, सहित कई योजनाओं की जांच की. जांच के क्रम में उन्होंने कई घरों में जा-जाकर नल जल की वास्तविक स्थिति की जांच की.


बीते दिनों गुरुजी के अवतार में आए थे नजर


वहीं, उन्होंने पंचायत के कई वृद्ध जनों को वृद्धा पेंशन नहीं मिलने पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को जल्द से जल्द लाभुकों का वृद्धावस्था पेंशन चालू करने की हिदायत दी. बता दें कि जहानाबाद डीएम नवीन कुमार कुछ दिनों पूर्व गुरुजी के रूप में नजर आए थे. दरअसल, वे देर रात कंबल बांटने निकले थे. इसी दौरान उनकी नजर कचरा बीनने वाले मां-बेटे पर पड़ गयी थी. ऐसे में डीएम ने न सिर्फ उन्हें कम्बल दिया था बल्कि सड़क पर ही गुरुजी बनकर दोनों को शिक्षा का संदेश भी दिया था.


यह भी पढ़े - 


मांझी के हनीमून वाले बयान पर RJD का पलटवार, कहा- लालू की वजह से मंत्री हैं आपके बेटे

जीतन राम मांझी बोले- ऐसा होता तो हमारे पास रहती बिहार के सत्ता की चाबी