जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिले से गुरुवार को डीएम द्वारा खाद की कालाबाजारी कर रहे दुकानदार पर कार्रवाई करने का मामला प्रकाश में आया है. मिली जानकारी अनुसार क्षेत्र में निरीक्षण के लिए निकले जहानाबाद डीएम नवीन कुमार को जैसे ही फोन पर खाद की कालाबाजारी की शिकायत मिली, वो एक्शन मोड में आ गए.
एफआईआर दर्ज करने का दिया निर्देश
उन्होंने खुद कालाबाजारी कर रहे दुकानदार के दुकान में छापेमारी की और उसे खाद की कालाबाजारी करते रंगे हाथ पकड़ लिया. इसके बाद डीएम ने दुकान को सील कर पकड़े गए दुकानदार पर एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया. मामला मखदुमपुर प्रखंड के सरेन गांव का है.
दरअसल, डीएम नवीन कुमार गुरुवार को मखदुमपुर प्रखंड के कुमंडी पंचायत में सरकार द्वारा चलाई जा रही सात निश्चय योजना की जांच करने निकले थे. उसी समय उन्हें खाद की कालाबाजारी की मोबाइल पर शिकायत मिली. इसके बाद डीएम में बिना देर किए दुकान पर छापेमारी की.
किसानों से पूछताछ के बाद हुआ खुलासा
जिले के सरेन गांव स्थित खाद दुकान बिना बोर्ड का पाया गया. वहीं, जब दुकानदार से लाइसेंस और स्टॉक रजिस्टर की मांग की गई तो वो बहाने बनाने लगा. इस दौरान किसानों से खाद की खरीदारी रेट पूछने पर पता चला कि दुकानदार द्वारा खाद ऊंची कीमतों पर बेचा जा रहा था. ऐसे में डीएम ने कृषि पदाधिकारी को दुकानदार पर करने का निर्देश दिया है.
डीएम की इस कार्रवाई से खाद की कालाबाजारी करने वाले दुकानदारों में हड़कंप मच गया है. इस बाबत डीएम नवीन कुमार ने बताया कि उन्हें मोबाइल पर खाद की कालाबाजारी की लगातार शिकायत मिल रही थी, जिसके आलोक में कार्रवाई की गई है.