VIDEO: टीना डाबी के सामने जब बिहार के डीएम गाने लगे थे गाना- संभालो मुझको... फिर देखिए क्या हुआ
Tina Dabi and Richie Pandey VIDEO: डीएम रिची पांडे ने बताया कि वीडियो आईएएस ट्रेनिंग सेंटर मसूरी के फेयरवेल का है. उनके साथ स्टेज पर आईएएस टीना डाबी हैं.
![VIDEO: टीना डाबी के सामने जब बिहार के डीएम गाने लगे थे गाना- संभालो मुझको... फिर देखिए क्या हुआ Bihar Jehanabad DM Richie Pandey Sing Song Sambhalo Mujhko in front of Famous IAS Tina Dabi Watch Video ann VIDEO: टीना डाबी के सामने जब बिहार के डीएम गाने लगे थे गाना- संभालो मुझको... फिर देखिए क्या हुआ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/01/83ec5dacf8e3b718317ae51a711e73851659367760_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जहानाबाद: बिहार के एक युवा आईएएस अधिकारी का गाया हुआ गाने इनदिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. 2016 बैच के आईएएस अफसर रिची पांडे (IAS Richie Pandey) जहानाबाद के डीएम हैं. चर्चित आईएएस टीना डाबी (IAS Tina Dabi) भी साथ में हैं जो गाने पर थिरक भी रही हैं. यह वीडियो अब सामने आया है. डीएम रिची पांडे ने एबीपी न्यूज को बताया कि स्टेज वाला वीडियो आईएएस ट्रेनिंग सेंटर मसूरी के फेयरवेल का है. उनके साथ स्टेज पर दिखने वाली महिला आईएएस टीना डाबी हैं. टीना अभी राजस्थान के जैसलमेर की डीएम हैं.
कड़क अंदाज और सुरीली आवाज के धनी 2016 बैच के युवा आईएएस अधिकारी रिची पांडे की जहानाबाद में 11 मई 2022 को बतौर जिलाधिकारी पहली पोस्टिंग थी. रिची पांडे की पहचान जिले में एक कड़क और ईमानदार डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के रूप में है. कमान संभालने के बाद से रिची पांडे लगातार जिले की प्रशासनिक व्यवस्था को दुरुस्त करने और विकास की गति को नई धार देने में जुटे हैं. कार्य संस्कृति में बदलाव लाने को लेकर कर्मियों और अधिकारियों को फटकार भी लगाते हैं. रिची पांडे का कई वीडियो पहले भी वायरल हो चुका है.
जहानाबाद के डीएम रिची पांडेय का एक और वीडियो देखिए.... मसूरी में आईएएस ट्रेनिंग सेंटर में फेयरवेल के समय किस तरह शमा बांधा गया है. इस वीडियो में उनके साथ स्टेज शेयर कर रही चर्चित आईएएस टीना डाबी हैं. pic.twitter.com/YjJcu22Xb3
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) August 1, 2022
यह भी पढ़ें- Patna News: खाने-पीने का रखते हैं शौक तो पढ़ें ये खबर, पटना में खुला BISTRO-57, युवाओं को कर रहा आकर्षित
रिची पांडेय की पत्नी हैं आईएफएस
बता दें कि आईएएस अधिकारी रिची पांडे की पत्नी ताविशी बहल पांडे आईएफएस ऑफिसर हैं. पटना के पासपोर्ट कार्यालय में वो सेवा दे रही हैं. ताविशी बहल पांडे भी सहज और सरल होने के साथ-साथ सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रहती हैं. बहरहाल सोशल मीडिया पर रिची पांडेय का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में रिची पांडेय गा रहे हैं ‘संभालो मुझको ओ मेरे यारों’. इस दौरान टीना डाबी भी गाना गाती हैं. रिची पांडे का एक और वीडियो है जिसमें वो गा रहे हैं ‘हर पल यहां जी भर जीयो’. यह भी वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो पटना में डीडीसी रहते एक त्योहार के समय अधिकारियों के साथ का है.
यह भी पढ़ें- Patna News: सीएम पर भड़के BJP विधायक विनय बिहारी, कहा- नीतीश कुमार को मुझसे ज्यादा जानकारी नहीं, जानें मामला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)