जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. वहीं, रोजाना से संक्रमण की चपेट में आकर लोगों की मौत हो रही है. कोरोना के कहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. गुरुवार की देर शाम डीएम नवीन कुमार की अध्यक्षता में एसपी दीपक रंजन और वरीय अधिकारियों की उपस्थिति में डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रूप की बैठक की गई. बैठक में आगामी रविवार से जिले में अगले आदेश तक प्रत्येक सप्ताह पांच दिनों तक आवश्यक सेवाओं को छोड़ सभी दुकानों को बंद रखने का निर्णय लिया है.
डीएम ने कहा हालात हो रहे हैं खराब
डीएम नवीन कुमार ने बताया कि हालात बेहद खराब हो रहे हैं. ऐसे में संक्रमण की चेन को तोड़ना अत्यंत जरूरी हो गया है. उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय के शहर के अलावा सभी प्रखंड मुख्यालय, टेहटा, बंधुगंज और ओकरी सहित भीड़-भाड़ वाले सभी कस्बाई बाजार में रविवार से अगले पांच दिनों तक आवश्यक सेवाओं को छोड़ किसी प्रकार की दुकानें नहीं खुलेंगी.
उन्होंने कहा कि गुरुवार और शुक्रवार को ही अन्य दुकानों को खोलने की इजाजत जाएगी. इस दौरान सड़कों पर भी सिर्फ आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों के ही परिचालन की अनुमति होगी. दुकानों को खुले रहने से बाजार में भीड़ लग रही है. लोगों की आवाजाही बनी रहती है. ऐसे में कड़े कदम उठाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है.
आवश्यक सेवाओं को मिलेगी प्रतिबंध में छूट
मेडिकल सेवाएं, खाने-पीने की जरूरी सामनों के अलावा इमरजेंसी वाहनों को छूट रहेगी. एंबुलेंस और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति से जुड़े वाहनों पर भी प्रतिबंध का असर नहीं पड़ेगा. शाम चार बजे के बाद सिर्फ मेडिकल दुकानों और क्लिनीकों को ही खोलने की आजादी होगी. नियमों का कड़ाई से पालन कराने के लिए पुलिसबल की तैनाती की गई है. नियमों के उलंघन पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें -
पटना: मास्क के लिए टोकना पुलिस जवानों को पड़ा महंगा, लोगों ने की मारपीट, हवलदार घायल
तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना, पूछा- क्या एक साल से लोगों को 'निपटाने' की चल रही थी तैयारी?