जहानाबाद: जिले के शकूराबाद थाना क्षेत्र में अपराधिक वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला थाना क्षेत्र के तुला बीघा गांव का है, जहां बुधवार को उस समय अफरा तफरी मच गई जब जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में गोलीबारी शुरू हो गई. इस घटना में उमेश यादव नामक को गोली लग गई, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों के सहयोग से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने स्थिति को नाजुक देखते हुए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया. 


चाचा ने भतीजे को मारी गोली


बता दें कि जिस शख्स को गोली लगी है, उसकी अपने ही पाटीदार से जमीन को लेकर पूर्व से विवाद चला आ रही थी. जमीन को लेकर पिछले साल भी मारपीट की घटना हुई थी, जिसमें एक महिला के सिर में गंभीर चोटें आयीं थी और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद और गहरा गया था. परिणामस्वरूप पाटीदार जो रिश्ते में चाचा है ने भतीजे उमेश यादव को तीन गोली दाग दी.


Bihar Politics: अपने बयान पर अड़े हरिभूषण ठाकुर बचौल, कहा- नहीं मागूंगा माफी, जो कहा उस पर हूं कायम 


दो गोली पीड़ित के पेट में लगी है, जबकि एक गोली उसके जांघ में लगी है. पीड़ित के पुत्र विमलेश कुमार की मानें तो घटना में उसके पाटीदार का हाथ है. उसने बताया कि कुछ दिन पहले हार्ट अटैक से उसके पाटीदार में एक व्यक्ति की मौत हुई थी, जिसके बाद लोगों ने पीड़ित पर शख्स की हत्या का आरोप लगा दिया था. इसी रंजीश में उसकी जान लेने की कोशिश की गई है. 


क्या कहते हैं एसडीपीओ


इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन करने में जुट गई. फिलहाल, उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. पटना के पीएमसीएच में उसका इलाज चल रहा है. इस बाबत एसडीपीओ अशोक कुमार पांडेय ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला जमीन विवाद का प्रतीत हो रहा है. पुलिस फर्द बयान के आधार पर नामजद लोगों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. साथ ही गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस कैम्प कर रही है.


यह भी पढ़ें -


Budget Session: बिहार विधानसभा में गरजे तेजस्वी, कहा- अभी खड़े हैं लालू के सिपाही, किसी माई के लाल में दम नहीं, जो...


Bihar MLC Chunav 2022: तारीखों के एलान के बाद CM नीतीश के मंत्री ने किया दावा- सभी सीटों पर एनडीए की होगी जीत