Stampede In Siddheshwar Nath Temple: बिहार के जहानाबाद में वाणवर स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ के मंदिर के समीप हुई भगदड़ और सात लोगों मौत की घटना के बाद जिले के डीएम और एसपी का रिएक्शन आया है. डीएम अलंकृता पांडे ने इस घटना के पीछे मंदिर के समीप दुकानदार और कांवड़ियों के बीच झड़प और उसके बाद हुई भगदड़ को मुख्य कारण बताया है. पुलिस व्यवस्था इस बार पहले से ज्यादा की गई थी. उन्होंने ये भी कहा कि मृतकों के परिजनों कुछ ही घंटो में मुआवजा दिया जा रहा है.
हादसे पर क्या है एसपी का कहना?
वहीं एसपी अरविंद प्रताप सिंह का भी यही कहना है कि यह जो घटना हुई है, वह कांवड़ियों और दुकानदारों के बीच झड़प की वजह से ही हुई है. उन्होंने बताया कि इसकी जांच कमेटी बनाई गई है, जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. एसपी अरिवंद प्रताप सिंह ने भी दावा कि मौके पर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद था. पुलिस बल के अलावा एनसीसी के लोग भी लगाए गए थे.
बता दें कि जहानाबाद में रविवार (11 अगस्त) को देर रात चौथी सोमवारी से पहले भगदड़ के कारण बड़ा हादसा हो गया. मखदुमपुर स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर के बाहर मची भगदड़ में सात लोगों की मौत हो गई. सभी चोथी सोमवारी पर जल चढ़ाने के लिए वहां जमा हुए थे. उसी दौरान भीड़ ज्यादा हो गई और भगदड़ मच जाने के कारण कई लोग घायल हो गए और कई लोगों की मौत भी हो गई. मृतकों में पुरुष और महिलाएं दोनों शामिल हैं.
मंदिर में हुई भगदड़ जांच का विषय
वहीं हादसे के बाद चश्मदीद का जो बयान आया उसमें कहा गया कि भगदड़ पुलिस के लाठीचार्ज के बाद हुई, जबकि जिला पुलिस प्रशासन का इस सिलसिले में कुछ और ही कहना है. अब ये जांच का विषय है कि आखिर भगदड़ क्यों और कैसे हुई. सबके अलग-अलग दावे हैं, इन सबके बीच उन परिजनों के दर्द पर मुआवजे का मरहम लगाने की कोशिश भी प्रशासन की ओर से की जा रही है, जिन्होंने इस हादसे में अपनों को खो दिया है.
ये भी पढ़ेंः Jehanabad News: सावन की सोमवारी पर जहानाबाद के सिद्धेश्वर नाथ में हादसा, भगदड़ से 7 की मौत