Tanker Overturned On Bike Rider: ‘जाको राखे साइयां मार सके ना कोय’, वाली यह कहावत जहानाबाद में चरितार्थ हुई है, जहां अनियंत्रित होकर एक टैंकर बाइक सवार युवक पर पलट गया. इस हादसे में बाइक सवार युवक टैंकर के नीचे दब गया. गनीमत रही कि ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद लोहे की रड और कुदाल से सड़क किनारे मिट्टी को खोदकर युवक को बाहर निकाल लिया और युवक की जान बच गई, जबकि बाइक चकनाचूर हो गया. ये चमत्कार देख वहां मौजूद हर कोई हैरान था. घटना कड़ौना थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव के समीप की है.
पीछे से आ रहा तेज रफ्तार टैंकर युवक पर पलटा
दरअसल लोदीपुर गांव निवासी बबलू कुमार अपने बाइक से जहानाबाद शहर जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया और इस हादसे में बाइक सवार युवक टैंकर के नीचे दब गया. घटना की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए, जहां दो किरेन की मदद से टैंकर को उठाने की कोशिश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली. इसके बाद ग्रामीणों ने लोहे की रड और कुदाल की मदद से सड़क किनारे मिट्टी खोदकर कड़ी मशक्कत के बाद युवक को बाहर निकाला और उसे अस्पताल ले गए.
छानबीन कर आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस
इस दौरान आस-पास लोगों की भारी भीड़ जुट गई. ग्रामीणों ने बताया कि युवक अपने बाइक से जहानाबाद की ओर जा रहा था, उसी समय पीछे से आ रहा टैंकर उस पर पलट गया, जिससे वह टैंकर के नीचे दब गया था. काफी मशक्कत के बाद युवक को बाहर निकाला गया है. इधर घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई और मामले की छानबीन कर आगे की कार्रवाई में जुटी है. पुलिस अधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि एक टैंकर अनियंत्रित होकर बाइक सवार युवक पर पलट गया था, जिसे ग्रामीणों के सहयोग से सुरक्षित बाहर निकाला गया है. इस घटना में युवक को चोटे भी आईं हैं. फिलहाल वह खतरे से बाहर है.