Bihar News: भाई के जुर्म में मां-बाप को पुलिस ने किया गिरफ्तार, परेशान होकर युवक ने लगा ली फांसी
Jehanabad Crime: परिजनों का आरोप है कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने उसके माता पिता से 50 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी. पैसे नहीं देने पर पुलिस ने मां-बाप को जेल भेज दिया.
Youth Suicide In Jehanabad: जहानाबाद में मां-बाप के जेल जाने से परेशान एक युवक ने डिप्रेशन में आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना कड़ौना थाना क्षेत्र के चमनबिगहा गांव की है. मृतक युवक दुखन दास का पुत्र धर्मेन्द्र कुमार बताया जाता है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले जांच कर रही है.
माता-पिता के जेल जाने से दुखी था युवक
दरअसल जहानाबाद के कढ़ौना थाना के चमन बिगहा गांव में डुडु कुमार नाम के युवक का गांव के ही एक लड़की से अफेयर चल रहा था, जो कुछ दिनों पूर्व लड़की को लेकर फरार हो गया. इसके बाद लड़की के पिता ने आरोपी लड़के और उसके मां बाप के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई. मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी भाई डुडु और उसके माता-पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. माता पिता के जेल जाने के बाद से डूडू का भाई धर्मेद्र ने फांसी लगा कर अपनी जान दे दी.
इधर परिजन फेकन दास का आरोप है कि प्रेम प्रसंग में लड़की अपने प्रेमी के साथ पहले भी भाग गई थी, जिसके बाद गांव में पंचायत बुलाकर दोनों को अपने अपने घर भेज दिया गया था. पंचायती के दस दिन बाद फिर दोनो एक साथ फरार हो गए जिसके बाद लड़की के पिता ने आरोपी लड़के और उसके मां-बाप के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने उसके माता पिता से 50 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी. पैसे नहीं देने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मां-बाप को जेल भेज दिया.
परिजन ने कड़ौना थाना कार्यरत एक दारोगा हरिहर दास पर बड़ा आरोप लगाया है. उनका कहना है कि जिस घटना में माता-पिता को जेल भेजा गया है पुलिस उसे रफा दफा करने के लिए पैसे की मांग कर रही थी, लेकिन यह गरीब व्यक्ति पैसा नहीं दे सका, जिसके कारण इसके माता-पिता जेल चला गए. इस कारण ही युवक डिप्रेशन में आ गया और आत्महत्या कर ली.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इधर घटना की सूचना कढ़ौना पुलिस को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच में जुट गई है. वहीं इस मामले में कैमरे के सामने पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं. ऑफ कैमरा एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में यूडी केस दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः Bihar Flood: बक्सर के दियारा इलाके में बाढ़ का खतरा बढ़ा, खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंगा, देखें ये तस्वीरें