Chhapra Gold Robbery: प्रदेश की राजधानी पटना के बाद सोमवार को अपराधियों ने छपरा जिले में दिनदहाड़े आभूषण की दुकान में लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना जिले के पानापुर बाजार की है, जहां रोशनी ज्वेलर्स नाम की दुकान से अपराधियों ने लगभग 13 लाख के गहने लूट लिए. वहीं, 50 हजार नकद लूट की भी बात सामने आई है. बता दें कि दुकानदार जब तक शोर मचाते तब तक बाइक सवार अपराधी ने गहने और रुपए थैले में लेकर फरार हो गए.


पुलिस मामले की छानबीन में जुटी


फिलहाल घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. पुलिस की मानें तो सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है. जल्द ही पुलिस अपराधियों तक पहुंच जाएगी. प्रत्यक्षदर्शी की मानें तो स्वर्ण व्यवसायी ज्ञान कुमार यादव ने सुबह में दुकान खोली थी. इसके बाद बैग और नकदी दुकान में रखकर, वे कुछ गहने लेकर गांव के ग्राहकों को दिखाने के लिए चले गए. इस दौरान उनका भतीजा राजकुमार जिसकी उम्र 15 वर्ष के करीब है, वो दुकान में बैठा था. 


Republic Day 2022: पटना के गांधी मैदान में कुछ इस तरह होगी परेड, देखें कैसे हो रही तैयारी, abp पर खास तस्वीरें


अपराधियों ने गहने दिखाने को कहा


इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो युवक पहुंचे राजकुमार से कुछ आभूषण दिखाने को कहा. राजकुमार बैग से आभूषण निकालने लगा. तभी बदमाशों ने झपट्टा मारकर बैग छीना और बाइक से फरार हो गए. घटना के बाद राजकुमार ने पीछा करते हुए काफी शोर मचाया, लेकिन बदमाश फरार होने में सफल रहे. जब व्यवसायी को लूट का पता चला तो वो तुरंत दुकान पर पहुंचे.


बता दें कि जिस दुकान में लूट की घटना को अंजाम दिया गया है, वो पानापुर थाना से महज चंद कदमों की दूरी पर स्थित है. ऐसे में इस घटना के बाद व्यवसायियों में दहशत का माहौल है. वहीं, वे आक्रोशित भी हैं और अपराधियों पर जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इधर, घटना के संबंध में सारण एसपी संतोष कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी के बिनाह पर अपराधियों तक पहुंचने में जुटी है.


यह भी पढ़ें -


Bihar News: सैलून में अगरबत्ती की खुशबू बिखेर रहे तेज प्रताप यादव, एक फैन ने कहा- भैया जी! कॉन्फिडेंस बूस्ट हो रहा


Bettiah News: पर्यटन मंत्री के बेटे समेत सात लोगों पर हुई FIR, घटना के बाद नारायण प्रसाद ने दी थी सफाई, अब कार्रवाई शुरू