Hanuman Chalisa Row: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने बीजेपी (BJP) के मिशन हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) पर हमला बोला है और कहा है कि पूरे देश में हनुमान चालीसा का पाठ ठीक नहीं है. मांझी ने कहा कि, भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है. वहीं लाउडस्पीकर विवाद पर उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का बिहार सरकार को भी पालन करना चाहिए और सर्वोच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों के मुताबिक ही लाउडस्पीकर लगाए जाएं. मंदिर-मस्जिद हर जगह ये नियम लागू होना चाहिए.
राष्ट्रीय स्तर पर हनुमान चालिसा का पाठ कराना ठीक नहीं- मांझी
दरअसल निजी दौरे पर बेगूसराय पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने केन्द्र की नरेंद्र मोदी के आठ साल पूरे होने पर 26 मई को देश भर में हनुमान चालीसा करने के सवाल पर कहा कि साल पूरे होने पर हनुमान चालीसा होता है तो यह सेंटीमेंट जगाना और धार्मिक भावना जगाना है. उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय स्तर पर करना उचित नहीं है. देश के हर लोग कोई हनुमान कोई राम कोई अन्य भगवान पर आस्था रखते हैं लेकिन पूरे देश में अभियान चलाकर देश स्तर पर हनुमान चालीसा किया जाता है यह उचित नहीं है भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है.
लाउडस्पीकर प्रतिबंध को लेकर पूर्व सीएम ने क्या कहा?
वहीं मांझी ने बिहार में यूपी के तर्ज पर लाउडस्पीकर प्रतिबंध के सवाल पर कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने 2005 में ही लाउडस्पीकर का मनाक तय कर दिया था ऐसे में मस्जिद हो या मंदिर हो या डीजे हो सभी जगह यह नियम लागू होना चाहिए. केन्द्र सरकार हो या राज्य सरकार हो सभी को सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन करना चाहिए. मांझी ने यह भी कहा कि बेवजह इस मामले को तूल दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें