Bihar Jobs: बिहार के इस विभाग में 10 हजार पदों पर निकलेगी बहाली, CM नीतीश के मंत्री का बड़ा एलान
Bihar News: बिहार में महागठबंधन सरकार ने पहले ही 10 लाख बहाली करने की बात कही थी. शिक्षा, स्वास्थ्य से लेकर कई विभागों में जॉब वैकेंसी निकलेगी. जॉब के लिए बिहार के युवा अक्सर आंदोलनरत नजर आते हैं.
![Bihar Jobs: बिहार के इस विभाग में 10 हजार पदों पर निकलेगी बहाली, CM नीतीश के मंत्री का बड़ा एलान Bihar Jobs: 10,000 posts will be restored in this department of Bihar, big Announcement by Panchayati Raj Minister MLA Murari Prasad Gautam of Bihar Bihar Jobs: बिहार के इस विभाग में 10 हजार पदों पर निकलेगी बहाली, CM नीतीश के मंत्री का बड़ा एलान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/12/2ca4b5c69122aa8db134b8b5b08392321673497094190576_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार में रोजगार का मुद्दा सालों साल छाया रहता है. अगस्त 2022 में महागठबंधन सरकार के आने के बाद युवाओं को कई बार नियुक्ति पत्र वितरण किया गया है. बताया गया कि सरकार ने लगभग ढाई लाख बेरोजगारों को जॉब दिए हैं. इधर, बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री मुरारी गौतम प्रसाद (MLA Murari Prasad Gautam) ने कहा है कि उनके विभाग में भी जल्द 10 हजार पदों पर बहाली निकलने वाली है. बिहार सरकार लगभग सभी विभागों में वैकेंसी निकाल रही है. इसके तहत 10 लाख लोगों को जॉब मिलेगी.
पंचायती विभाग में 10 हजार पद पर होगी बहाली
मुरारी गौतम प्रसाद ने कहा कि महागठबंधन सरकार युवाओं के हित के लिए कार्य कर रही है. इस सरकार के बिहार में आने के बाद लगभग ढाई लाख लोगों को नौकरी दी गई है. लगभग 10 लाख लोगों को नौकरी देने का लक्ष्य है. बिहार सरकार लगातार तत्पर है. पंचायती राज विभाग में भी 10 हजार की बहाली निकाली जाएगी. इसके अलावा अन्य विभागों में तो पहले से ही नौकरी देने की घोषणा है. सरकार जनता के लिए है, नौजवानों के लिए, बेरोजगारों के लिए है. बता दें कि जनवरी के पहले सप्ताह ही बिहार सरकार ने शिक्षा विभाग, हेल्थ विभाग और गृह विभाग में लाखों नौकरियों का एलान किया है. हालांकि सरकार इस पर कितना अमल करती है ये तो समय ही बताएगा.
बिहार मांगे रोजगार
साल 2022 में अगस्त के बाद महागठबंधन सरकार ने कई विभागों में नियुक्ति पत्र बांटे हैं. हालांकि विपक्ष का कहना रहा था कि ये नौकरियां एनडीए सरकार में दी गई थी. नीतीश और तेजस्वी दोबारा नियुक्ति पत्र का कार्यक्रम करवा रहे हैं. बिहार में युवा रोजगार और सरकारी नौकरी के लिए अक्सर आंदोलनरत रहते हैं. सरकार से नौकरी देने और पुरानी बहाली को लेकर जल्द कराने की मांग करते नजर आते हैं. बिहार में साल 2023 के लिए सरकार ने पहले से ही कई सारी घोषणा कर रखी है. शिक्षा और नौकरी को लेकर भी सरकार ने कई वादे किए हैं. ऐसे में बिहार के युवा रोजगार का इंतजार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Caste Census का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट तो हैरान हो गए CM नीतीश, कह दी बड़ी बात
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)