नवादा: बिहार में रोजगार और नौकरी को लेकर लगातार सरकार प्रयासरत है तो वहीं कैसे ज्यादा से ज्यादा बहाली हो सके इसको लेकर भी ध्यान दिया जा रहा है. इसी क्रम में टेक्नीशियन के 500 पदों पर बहाली होने वाली है. श्रम संसाधन विभाग (पटना, बिहार) के नियोजनालय नवादा द्वारा 08.11.2022 को संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आईटीआई) नवादा के प्रागंण में एक दिवसीय रोजगार कैंप का आयोजन किया जाएगा. इसमें एल एंड टी कंस्ट्रक्शन स्कील ट्रेनिंग इंस्टीटयूट, अहमदाबाद की कंपनी भाग लेगी.


नौकरी के लिए क्या होनी चाहिए जरूरी डिग्री?


कैंप में कंस्ट्रक्शन टेक्नीशियन के 500 पदों के लिए भर्ती होनी है. योग्यता की बात की जाए तो वैसे युवा जो आईटीआई, नॉन आईटीआई, 10वीं एवं 12वीं पास हैं वो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. अगर वेतन की बात करें तो 16000/- मिलेगा. दो महीने की ट्रेनिंग होगी. जॉब लोकेशन अहमदाबाद (गुजरात) होगा. वैसे युवक जिनकी उम्र 19 से 35 वर्ष है वो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.


सुबह 11 बजे से शुरू होगा कैंप


जिला जन संपर्क पदाधिकारी ने इस बाबत बताया कि इच्छुक युवक/युवतियां अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्र एवं आधार की छाया प्रति रंगीन फोटो एवं बायोडाटा के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क के प्रयोग करते हुए चयन के लिए कैंप स्थल संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आईटीआई) नवादा के प्रांगण में आकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं. रोजगार कैंप सुबह 11 बजे से आयोजित होगा.


बताया गया कि जो आवेदक एनसीएस पोर्टल पर निबंधित हैं वही रोजगार कैंप में भाग ले सकते हैं. जो आवेदक निबंधित नहीं हैं वो एनसीएस पोर्टल पर अपना निबंधन कराने के बाद भाग ले सकते हैं. नियोजक निजी क्षेत्र के लिए है. नियोजन की शर्तों के लिए वे जिम्मेदार होंगे. नियोजनालय केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका में होगा.


यह भी पढ़ें- Chandra Grahan: आठ नवंबर को लग रहा है चंद्र ग्रहण, सूतक काल देखें, जानें पटना में कितना देर होगा असर