Bihar Jobs: ‘बिहार में होगी बंपर बहाली’, नीतीश कुमार का बड़ा एलान, कहा- बड़ी संख्या में बढ़ने वाली है सबकी तनख्वाह
Nitish Kumar Announcement: बिहार में बहाली को लेकर शिक्षक अभ्यर्थी लगातार आंदोलनरत हैं. शनिवार को महागठबंधन द्वारा पूर्णिया रैली में भी हंगामा किया था.
पटना: बिहार में शिक्षक अभ्यर्थी लगातार हंगामा कर रहे हैं. बहाली की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं. शुक्रवार को बिहार के शिक्षक अभ्यर्थी 7वें फेज के शिक्षक बहाली नियमावली के कैबिनेट से मंजूरी के इंतजार में थे, लेकिन कैबिनेट का जो फैसला आया, उसमें शिक्षक बहाली नियमावली को मंजूरी नहीं मिल सकी. इसके बाद अभ्यर्थियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. इधर, नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बंपर बहाली का एलान कर दिया है. साथ ही कहा है कि बड़ी संख्या में सभी की तनख्वाह बढ़ने वाली है. बड़े पैमाने पर लोगों को जॉब और रोजगार मिलेगा.
‘बड़ी संख्या में मिलने वाला है रोजगार’
शनिवार को हुए महागठबंधन द्वारा महारैली में भी कुछ अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया था. वह नीतीश कुमार को पलटू चाचा कह कर बुला रहे थे और नौकरी की मांग कर रहे थे. इसी दौरान नीतीश कुमार ने उनको रोकते टोकटे हुए कहा कि तुम लोग क्यों हंगामा कर रहे हो? बिहार में बंपर बहाली होने वाली है. आज जिसको जितना दे रहे हैं तनखाह इससे भी ज्यादा हमलोग देने वाली हैं, बढ़ाने वाले हैं. ये सब मत किया करो. किसी के भी बहकावे में आप लोग आ जाते हैं. कहा कि आपको कोई भी कुछ समझा देता है तो इसे लेकर हंगामा करने लगते हैं. बड़ी संख्या में सबको रोजगार मिलेगा. लोगों को काम मिलेगा. आपस में झगड़ा नहीं करना है. सबको एक साथ मिलजुल कर आगे बढ़ना है.
बिहार में बहाली
बिहार में जॉब और रोजगार को लेकर लगातार मांग उठाई जा रही. अगस्त में महागठबंधन सरकार के बनने के बाद नीतीश कुमार और तेजस्वी लगातार बड़े पैमाने पर बहाली करने का दावा कर रहे हैं. हालांकि शिक्षक बहाली नियमावली के कैबिनेट से मंजूरी नहीं मिलने के बाद शिक्षक अभ्यर्थी हंगामा कर रहे थे जिस पर नीतीश कुमार ने कह दिया है कि उनके लिए सरकार तैयारी कर रही है. उधर, उर्दू टीचर की बहाली को लेकर भी सरकार ने फरमान जारी किया. पूरे 10 साल बाद बिहार में इनकी बहाली की जाने वाली है. अब शिक्षक अभ्यर्थी अपने सातवें वेतनमान को लेकर इंतजार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Team India: बिहार की इस लड़की पर आया क्रिकेटर मुकेश कुमार का दिल, गोपालगंज में हुई सगाई, जानें कब करेंगे शादी?