पटना: कोरोना महामारी के बीच हड़ताल पर गए एनएमसीएच के जूनियर डॉक्टर बुधवार की देर रात काम पर लौट गए. कोरोना मरीजों के परिजनों की बदसलूकी से नाराज कार्य बहिष्कार कर रहे डॉक्टर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और प्रमुख स्वास्थ्य सचिव के साथ बैठक करने की शर्त पर काम पर लौटे हैं. इस संबंध में डॉक्टरों ने बताया कि रात में पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी उपेंद्र शर्मा के साथ घंटों बैठक हुई.
बैठक के बाद लेंगे फैसला
बैठक में उन्होंने तत्काल प्रभाव से अस्पताल के अंदर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का आश्वासन दिया है. डॉक्टरों की मानें तो उन्होंने बैठक में फिर से अस्पताल के विभिन्न कमियों के बारे में डीएम और एसएसपी बताया, जिसके बाद उनकी तरफ से आज प्रमुख स्वास्थ्य सचिव और स्वास्थ्य मंत्री के साथ बैठक करने का आश्वासन दिया गया है. अब इसी मीटिंग पर डिपेंड करता है कि वो आगे क्या करेंगे.
मालूम हो कि बिहार में बेकाबू हो रहे कोरोना के बीच पटना स्थित एनएमसीएच के जूनियर डॉक्टर बुधवार को दोबारा हड़ताल पर चले गए थे. कोरोना मरीजों के परिजनों की ओर से लगातार हो रही मारपीट और बदसलूकी से नाराज होकर डॉक्टरों ने कार्य बहिष्कार करने का फैसला लिया था. साथ ही सरकार और विभाग के सामने काम पर लौटने की पांच शर्तें रखीं थीं. इस संबंध में एनएमसीएच के जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के मेंबर डॉक्टर रामचंद्र ने बताया था कि मांग पूरी होने तक जूनियर डॉक्टर काम का बहिष्कार करेंगे.
150 से अधिक बेड संभालने की नहीं है क्षमता
उन्होंने कहा था, " संसाधनों की कमी और मरीजों के परिजनों का हंगामा एक दूसरे से संबंधित हैं. संसाधनों और मैन पावर की कमी की वजह से इलाज में दिक्कत आती है, मरीजों की मौत होती है, जिसके बाद मृतक के परिजन डॉक्टरों के साथ बदसलूकी करते हैं. ऐसे में जब तक कमियों को पूरा नहीं किया जाएगा, ऐसी घटनाएं होती रहेंगी. मैन पावर की कमी और डॉक्टरों में तेजी फैल रहे संक्रमण की स्थिति में हम 150 से अधिक बेड संभालने की क्षमता नहीं रखते हैं." ऐसे में हमारी मांग है -
1. एमबीबीएस एग्जाम पोस्टपोन होने की वजह से 150 इन्टर्नस नहीं आए हैं, जिससे मैनपावर की कमी हो गई है, ऐसे में 150 नॉन एकेडमिक जेआर को एनएमसीएच में तैनात किया जाए. साथ ही पीएमसीएच के सीनियर रेजिडेंट और अस्सिटेंट प्रोफेसर, मेडिसिन और एनेस्थीसिया एक्सपर्ट्स को एनएमसीएच में प्रतिनियुक्त किया जाए.
2. दूसरे सरकारी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए बेड बढ़ाई जाए.
3. वार्ड के अंदर मरीजों के अटेंडेंट्स की एंट्री पर प्रतिबंध लगाया जाए. साथ ही अतिरिक्त वार्ड बॉय नियुक्त किए जाए, ताकि मरीजों का ख्याल रखा जा सके. नर्सेज की भी संख्या बढ़ाई जाए.
4. अस्पताल परिसर के अंदर पैरामिलिट्री फ़ोर्स की प्रतिनियुक्त की जाए.
5. बुधवार की सुबह जिन लोगों ने डॉक्टरों के साथ बदसलूकी की उनके खिलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाए.
यह भी पढ़ें -
बिहार: एक साल के लिए डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की बहाली, गृह विभाग ने जारी किया आदेश
बिहार: कोरोना मरीजों के अंतिम संस्कार का खर्च उठाएगी सरकार, गृह विभाग ने जारी किया आदेश