Bihar Politics: 'बिहार का मुख्यमंत्री कैसा हो... उपेंद्र कुशवाहा जैसा हो', नालंदा पहुंचते ही RLJD अध्यक्ष के लिए लगा नारा
Nalanda News: राजगीर में तीन दिवसीय राजनीतिक शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इसी कार्यक्रम को लेकर उपेंद्र कुशवाहा शुक्रवार को नालंदा पहुंचे. यहां समर्थकों में उत्साह दिखा.
नालंदा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के गृह जिले नालंदा (Nalanda) के राजगीर में राष्ट्रीय लोक जनता दल (RLJD) की ओर से अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर हॉल में तीन दिवसीय राजनीतिक शिविर का आयोजन किया जा रहा है. शुक्रवार (28 अप्रैल) को इसका उद्घाटन किया गया. इस शिविर में बिहार के अलग-अलग जिले से सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. शुक्रवार को पहला दिन था. इस मौके पर आरएलजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) पहुंचे.
कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से किया स्वागत
उपेंद्र कुशवाहा के नालंदा पहुंचते ही कार्यकर्ताओं में जोश भर गया. इस दौरान जोश में "बिहार का मुख्यमंत्री कैसा हो... उपेंद्र कुशवाहा जैसा हो" के नारे लगने लगे. इतना ही नहीं, कार्यकर्ताओं के द्वारा यह भी नारा लगाया गया "उपेंद्र कुशवाहा वीर है बिहार का तकदीर है". इस तीन दिवसीय शिविर में पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा का गर्मजोशी के साथ कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.
राजनीति पर होगी चर्चा: उपेंद्र कुशवाहा
बता दें कि जेडीयू से अलग होने के बाद नालंदा में उपेंद्र कुशवाहा का यह पहला कार्यक्रम है जिसमें बिहार से सैकड़ों कार्यकर्ता और नेता शामिल हुए हैं. इस कार्यक्रम से बड़ा संदेश भी जाने वाला है. शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए इस मामले में उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि आज से तीन दिनों तक यहां पर राजनीतिक शिविर का आयोजन किया गया है. इसमें राजनीति पर चर्चा होगी.
मुख्यमंत्री की उम्मीदवारी पर क्या बोले?
कार्यक्रम को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने आगे कहा कि पार्टी की मजबूती को लेकर भी इसमें विचार-विमर्श किया जाएगा. इसके अलावा आगामी चुनाव की भी तैयारी पर चर्चा की जाएगी. उपेंद्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री की उम्मीदवारी के सवाल के जवाब में कहा कि कार्यकर्ता नारा लगा रहे हैं तो कार्यकर्ता ही इसका जवाब देंगे.
यह भी पढ़ें- Ajay Alok Join BJP: CM नीतीश को लगा झटका, JDU नेता अजय आलोक बीजेपी में शामिल, दिल्ली में ली सदस्यता