Bihar Weather News: नवंबर की शुरुआत हो चुकी है और महीने के शुरू में जिस तरह का मौसम पहले रहता था उसके अनुसार इस बार कई साल का रिकॉर्ड टूटता दिख रहा है. इस साल अक्टूबर के अंत तक मौसम में गर्मी का असर देखने को मिला है. पिछले कुछ वर्षों की तुलना करें तो नवंबर के शुरू महीने में ही न्यूनतम तापमान 20 डिग्री के नीचे चला जाता था, लेकिन इस बार अभी तक यह 20 डिग्री के पार है.


शुक्रवार (01 नवंबर) को मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटे में बिहार के ज्यादातर जिलों में 22 डिग्री के आसपास न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. बिहार में अगले एक सप्ताह के मौसम की बात करें तो बहुत ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं बन रही है.


रिपोर्ट के अनुसार अभी बिहार का मौसम साफ रहेगा. धीरे-धीरे ठंड का असर देखने को मिलेगा. बिहार में पछुआ हवा पहुंच रही है. यह हवा मौसम में काफी बदलाव लेकर आती है. खास तौर पर न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगा. 


4 नवंबर के बाद से गिरेगा कुछ तापमान


मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार 4 नवंबर के बाद से धीरे-धीरे तापमान में गिरावट होने के संकेत हैं. शुक्रवार की दोपहर जारी रिपोर्ट के अनुसार, राजधानी पटना में बीते 24 घंटे में न्यूनतम तापमान 23.3 डिग्री दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान की बात करें तो यह 33.8 डिग्री सेल्सियस रहा.


अगले दो से तीन दिनों में विशेष बदलाव नहीं


आज (01 नवंबर) भी दिन के तापमान में काफी ज्यादा बढ़ोतरी दिखी. अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस रहा. न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं दिखा. हालांकि जैसे-जैसे उत्तर पूर्वी हवा का प्रभाव बढ़ेगा तो इसका असर देखने को मिल सकता है. अगले दो से तीन दिनों तक विशेष बदलाव की संभावना नहीं है.


हालांकि छठ के दिनों में असर दिख सकता है. कहा जाए तो 15 नवंबर से राज्य के मौसम में पूरी तरह बदलाव होने का पूर्वानुमान है. न्यूनतम तापमान 16 से 18 डिग्री के आसपास तक आ सकता है.


यह भी पढ़ें- Bihar AQI: बिहार में दिवाली पर जमकर आतिशबाजी, कई जिलों में 'जहरीली' हुई हवा, जानें अपने शहर का हाल